Arthik Rashifal Weekly 29May-4June: इन राशियों की जेब में रहेगी कड़की, कर्क, धनु राशि को होगी खूब आमदनी
भोपालPublished: May 27, 2023 08:28:52 pm
29 मई से 4 जून के बीच आपकी जेब कैसी रहेगी, भरपूर आमदनी के साथ आप जीवन के सुख ले पाएंगे या हर खर्च से पहले सोचना पड़ेगा। आमदनी के लिए कठिन परिश्रम करना होगा या मेहरबान लक्ष्मी खुद ही दस्तक देती रहेंगी, इन सभी सवालों के जवाब हैं साप्ताहिक आर्थिक राशिफल 29 से 4 जून (Weekly Horoscope Arthik 29May-4June) में।


साप्ताहिक आर्थिक राशिफल 29 मई से 4 जून
मेष राशि
ज्योतिषियों का कहना है कि 29 मई से शुरू होकर 4 जून तक चलने वाला सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए आर्थिक लिहाज से कभी खुशी कभी गम वाला रहेगा। सप्ताह के शुरुआत में थोड़ी मुश्किल रहेगी। लेकिन गुरुवार-शुक्रवार का दिन आर्थिक लिहाज से आपके लिए अच्छा रहेगा। इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। हालांकि खर्च की अपेक्षा आय कम होगी।