
Budh Gochar 2023 Make 4 Rajyoga जल्द ही बुध देव कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। बुध के इस गोचर से पहले से ही कुंभ राशि में विराजे सूर्य के साथ मिलकर युति बनेगी यह युति बुधादित्य योग का निर्माण कर रही है। वहीं इसी राशि में शनि पहले से मौजूद हैं। शनि यहां शश नामक राजयोग बना रहे हैं। इसके साथ ही गुरु और शुक्र भी मीन राशि में विराजे हैं, ये दोनों मिलकर भी हंस राजयोग बना रहे हैं। (Budh Gochar 2023 Make 4 Rajyoga) ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा के मुताबिक बुध ग्रह के कुंभ राशि में आते ही एक साथ चार राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ये 4 राजयोग कुछ राशियों की दशा और दिशा दोनों ही पलटने वाले हैं। एक साथ 4 राजयोगों (Budh Gochar 2023 Make 4 Rajyoga Effects) का निर्माण कुछ राशियों के लिए खुशियां ही खुशियां बरसाने वाले साबित होंगे। पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं उन भाग्यशाली राशियों के बारे में जिनके दिन अब राजाओं के दिन होने जा रहे हैं...
वृषभ Budh Gochar 2023 Make 4 Rajyoga Effects
आपकी राशि का स्वामी शुक्र है, यह आपके लिए मीन राशि में चलते हुए शुभ फलदायी साबित होगा। शुक्र का मालव्य नामक राजयोग बन रहा है, जो आपकी कला और रचनात्मकता को पहले से और निखारेगा। जो लोग कला से जुड़े हैं उन्हें इस समय अपनी कला से आगे बढऩे का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही आर्थिक मामलों में भी आपको इस समय कई अच्छे अवसर मिल सकते हैं। बिजनेस में प्रगति करेंगे। पारिवारिक जीवन में प्रेम और तालमेल बना रहेगा। अविवाहित लोगों के विवाह की बात आगे बढ़ सकती है। आपको शौक और मनोरंजन के साधनों की प्राप्ति होगी। भाइयों और चाचा से मधुर संबंध बनाकर रखिए आपको इनसे भी लाभ मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से तालमेल बेहतर होगा। आपकी तरक्की के योग बन सकते हैं।
मिथुन Budh Gochar 2023 Make 4 Rajyoga Effects
इस राशि के लिए बुध का कुंभ राशि में गोचर बेहद लाभप्रद रहेगा। इनकी राशि के स्वामी बुध देव राशि से नवम यानी भाग्य स्थान में गोचर कर रहे हैं और सूर्य के साथ मिलकर बुधादित्य राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में इन्हें बुद्धि और कार्यकुशलता का पूरा लाभ मिलेगा। पूर्व में किए काम का भी इनको इस समय लाभ मिल सकता है। यह राजयोग आर्थिक मामलों में और कारोबार में भाग्य लाभ दिलाएगा। पूर्व में जो आपने निवेश किया होगा, उससे भी आपको लाभ मिलेगा। पैतृक पक्ष और पिता एवं पिता समान व्यक्तियों से आपको सहयोग और लाभ की प्राप्ति हो सकती है। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि रहेगी। धर्म और अध्यात्म के कार्यों से जुड़े लोगों के लिए बुध का कुंभ राशि में जाना लाभ दिलाने वाला रहेगा। यदि आप नौकरी में बदलाव के लिए प्रयासरत हैं तो, आपको इस समय अपने प्रयास तेज कर देने चाहिए। इस अवसर का लाभ उठाइए, फायदा होगा।
कुंभ Budh Gochar 2023 Make 4 Rajyoga Effects
इस राशि में शनि राजयोग बनाकर बैठे हुए हैं, इस पर बुध के इस राशि में गोचर करने से फरवरी के अंत में इस राशि में डबल यानी दो राजयोग बनेंगे। ऐसे में साढ़ेसाती के दौर से गुजर रहे कुंभ राशि के लोगों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा। इस समय इनके अटके हुए काम बनेंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ तालमेल बेहतर होगा। भविष्य के लिए किसी योजना पर काम कर सकते हैं। सामाजिक और पारिवारिक जीवन में आपका सम्मान बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन में भी आपसी तालमेल अच्छा बना रहेगा।
मीन Budh Gochar 2023 Make 4 Rajyoga Effects
इस राशि वालों के लिए फरवरी में बनने वाला राजयोग बहुत ही शुभ है। आपकी राशि में भी 12 मार्च तक दो राजयोग बने रहेंगे। ऐसे में आपको इस समय परिवार में खुशी और आनंद का मौका मिलता रहेगा। आपकी कोई दिली इच्छा पूरी हो सकती है। आर्थिक मामलों में आप तरक्की करेंगे। समय-समय पर धन लाभ भी मिल सकता है। मीन राशि के बिजनेस करने वाले लोगों की इन राजयोगों के कारण आय अच्छी होगी। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और अधिकारियों से आपको सहयोग और प्रोत्साहन मिलेगा। आपके व्यवहार और बातों में आत्मविश्वास भी खूब नजर आएगा। आप भविष्य के लिए कोई बड़ा निर्णय भी ले सकते हैं, लाभ होगा। स्टूडेंट्स हैं, तो प्रदर्शन अच्छा रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी।
Published on:
21 Feb 2023 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
