
,
कर्क राशि- धार्मिक लोगों से मेलजोल बढ़ेगा. संतान के कार्य में आ रही परेशानी दूर होगी. विवाह चर्चा सार्थक होगी. ब्यवसाय में गति आयगी. वाहन सुख मिलेगा.
आज राजनैतिक संपर्कों का लाभ मिल सकता है. आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने में लगाना चाहिए. किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर सपरिवार जा सकते हैं.
वित्त— आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. पैसे का लगातार दुरुपयोग आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है.
करियर— पुश्तैनी व्यापार में निवेश ख़तरनाक साबित हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी.
दांपत्य व प्रेम— अपने लव या लाइफ पार्टनर के साथ बाहर जाएं तो अपने पहनावे में नयापन रखें. संजीदा बरताव करें.
स्वास्थ्य— आपका माता-पिता की सेहत पर ध्यान देना आवश्यक है. राहत के लिए तत्काल डॉक्टर की सलाह लें, अन्यथा उनकी बीमारी लंबी खिंच सकती है.
आज का भाग्यांक 6
आज का शुभ रंग सुनहरा
अनुकूल सलाह— किसी जरूरतमंद को चप्पल—जूते भेंट करें.
Published on:
12 Nov 2021 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
