5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिथुन राशि वालों के लिए कैसे रहेंगे अगले 30 दिन, पढ़ें-सितंबर राशिफल

Mithun Rashifal September: ग्रह गोचर के लिहाज से सितंबर महीना बहुत महत्वपूर्ण है, नए महीने में सूर्य, बुध, मंगल, शुक्र आदि ग्रह गोचर करेंगे। इसका सभी राशि के लोगों पर असर पड़ेगा। नए महीने में मिथुन राशि वालों का पारिवारिक, आर्थिक, करियर, शिक्षा, प्रेम और स्वास्थ्य जीवन कैसा रहेगा। यह जानने के लिए पढ़ें मिथुन राशि मासिक राशिफल सितंबर 2024 (September monthly horoscope gemini career) …

3 min read
Google source verification
Mithun Rashifal September

मिथुन राशिफल सितंबर राशि 2024

मिथुन राशिफल सितंबर पारिवारिक जीवन

मिथुन राशिफल सितंबर पारिवारिक जीवन के अनुसार यदि परिवार में किसी सदस्य के साथ आपका पुराना मतभेद चल रहा है तो वह इस माह समाप्त हो जाएगा। सभी के बीच आपसी प्रेम और बढ़ेगा। परिवार के लोगों में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और सभी आपका सम्मान करेंगे। भाई-बहन के साथ आप कुछ नया शुरू करने का भी सोच सकते हैं, जिसमें माता-पिता का भी भरपूर साथ मिलेगा। घर का कोई सदस्य बाहर पढ़ाई या नौकरी करता है तो सितंबर में उसका घर आना होगा और उसके आने के साथ ही कोई बड़ी खुशखबरी भी हाथ लग सकती है। कुल मिलाकर सितंबर पारिवारिक जीवन के लिए उत्तम रहेगा।

सितंबर मिथुन राशिफल व्यापार और नौकरी

सितंबर राशिफल मिथुन राशि के अनुसार आपके व्यापार के लिए अति-उत्तम है। यदि कोई काम अभी तक रूका हुआ था तो वह इस माह शुरू हो जाएगा, जिसमें आपको लाभ मिलेगा। रूका हुआ धन भी वापस आने के संकेत हैं। ऐसे में अपने चारों ओर विशेष ध्यान बनाए रखें और किसी भी अवसर को हाथ से न जाने दें। सरकारी अधिकारी अपने काम पर विशेष ध्यान दें क्योंकि सितंबर में उन्नति हो सकती है और वरिष्ठ अधिकारियों से प्रोत्साहन भी मिल सकता है। निजी क्षेत्र के कर्मचारी अपने ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखें अन्यथा उनकी छवि नकारात्मक बन सकती है।

ये भी पढ़ेंः

मेष राशि वालों को मिल सकती है खुशखबरी, सितंबर मासिक राशिफल में पढ़ें किस्मत का हाल

मिथुन राशिफल सितंबर शिक्षा और करियर

मिथुन राशिफल सितंबर शिक्षा और करियर के अनुसार यदि आप अभी स्कूल में हैं तो सितंबर में पढ़ाई से मोहभंग हो सकता है, जिससे माता-पिता आपसे निराश हो सकते हैं। यदि आप कॉलेज में हैं तो अपनी शिक्षा को लेकर संशय की स्थिति में रह सकते हैं जो आपको अपने भविष्य के लिए सोचने पर विवश करेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र किसी बात को लेकर आशंकित रहेंगे, जिससे उनका मन पढ़ाई में कम लगेगा। ऐसे समय में अपने सीनियर्स का मार्गदर्शन आपको उचित राह दिखा सकता है।

मिथुन राशिफल सितंबर प्रेम जीवन

मिथुन राशिफल सितंबर प्रेम जीवन के अनुसार यदि आपके विवाह को 10 वर्ष से कम का समय हुआ है तो सितंबर में आपको अपने पार्टनर से कोई उपहार मिल सकता है जिससे मन खुश होगा। इनके विवाह को 10 वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका है, उन्हें अपने पार्टनर का भरपूर साथ मिलेगा और दोनों कहीं घूमने जाने का भी प्लान कर सकते हैं। यदि आप अपने साथी से दूर हैं तो सितंबर में आपकी उनसे भेंट संभव है। विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को इस माह निराश रहना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः

वृषभ राशि वालों को करियर में मिलेंगे मौके, सितंबर राशिफल में पढ़ें सितारों के संकेत

मिथुन राशिफल सितंबर स्वास्थ्य जीवन

मिथुन राशिफल सितंबर स्वास्थ्य जीवन के अनुसार स्वास्थ्य की दृष्टि से यह महीना शुभ रहेगा और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। यदि आप पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो सितंबर में आराम मिलेगा। यह माह स्वास्थ्य के लिहाज से समय अच्छा है और तरोताजा रहेंगे। मानसिक रूप से नए-नए विचारों का समावेश होगा।