
मकर राशि जून राशिफल 2024
मकर मासिक राशिफल जून के अनुसार इस महीने परिवार के सदस्यों में अनबन हो सकती है। इस महीने मकर राशि वालों को गुस्से पर काबू रखना चाहिए और किसी को कड़वा बोलने से बचना चाहिए। अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और उचित समय पर भोजन खाने की आदत डालें। बच्चों के भविष्य पर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। कोई समस्या हो तो उसे अपने किसी मित्र या रिश्तेदार के साथ अवश्य साझा करें।
जून राशिफल मकर राशि व्यापार और नौकरी के अनुसार इस महीने व्यापारियों को खूब लाभ मिलेगा। जून में आपके नए समझौते हो सकते हैं जो भविष्य की दृष्टि से लाभदायक होंगे। अपने विरोधियों का विशेष ध्यान रखें और गलत समझौता करने से बचें वर्ना नुकसान भी हो सकता है। इस महीने सरकारी अधिकारियों के लिए यात्रा योग बना रहे हैं। इसलिए किसी काम से शहर में जाना पड़ सकता है। इस दौरान स्वयं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की उन्नति संभव है और उन्हें अपने बॉस से विशेष प्रोत्साहन मिल सकता है।
जून राशिफल मकर राशि का संकेत है कि इस राशि के छात्रों को जून में उचित मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे सफलता मिलेगी। माता-पिता की सलाह को ध्यान से सुनें, ये भविष्य में लाभ होगा। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों में से मैनेजमेंट के छात्रों के लिए जून लाभदायक रहेगा। हालांकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को असफलता हाथ लग सकती है। ऐसे भी हो सकता है कि किसी अवसर के न मिलने से मन में बेचैनी रहेगी। ऐसे समय में धैर्य रखें।
मकर राशिफल प्रेम जीवन जून के अनुसार आपकी अपने साथी से कुछ बातों को लेकर अनबन हो सकती है। ऐसे में मन खट्टा हो सकता है। इस समय अहंकार को मन में न आने दें और उन्हें समझने की कोशिश करें। दोनों की समझदारी से समस्या सुलझ सकती है। अविवाहित लोगों को जून में शादी के कुछ अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। इसलिए उनका विशेष ध्यान रखें। इन्हीं में से कोई आपका अच्छा जीवनसाथी भी बन सकता है।
मकर राशि वाले कैंसर, एड्स जैसी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तो अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। जून के बीच में अचानक से आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इसलिए पहले से ही सजग रहेंगे तो कोई समस्या नहीं होगी। महीने के तीसरे सप्ताह में काम का बोझ ज्यादा रहने से मन परेशान रह सकता है। आप स्वयं पर दबाव महसूस करेंगे और उलझन में रहेंगे। ऐसे में किसी बड़े या सीनियर का परामर्श बहुत काम आएगा।
जून में मकर राशि वालों के लिए शुभ अंक 7 और लकी कलर आसमानी रहेगा। इसलिए जून में आसमानी रंग और 7 नंबर को प्राथमिकता देने पर लाभ होगा।
(नोट-इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं, www.patrika.com इसका दावा नहीं करता। इसको अपनाने से पहले और विस्तृत जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)
Updated on:
18 May 2024 04:53 pm
Published on:
18 May 2024 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
