2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weekly Rashifal (26 जुलाई से 01 अगस्त 2021): तुला राशि से धनु राशि वालों तक के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह?

: कैसा रहेगा आपके लिए 26 जुलाई से 01 अगस्त 2021 का समय? : जानें इस सप्ताह ग्रहों का इशारा...

2 min read
Google source verification
weekly Rashifal

saptahik rashifal

जिंदगी में हर दिन कुछ न कुछ बदलाव लेकर ही आता है, ऐसे में हर व्यक्ति भविष्य को लेकर कई तरह की आशाएं रखता है। हर दिन की तरह ही हर सप्ताह भी जीवन में कई तरह के नए अनुभवों को हमारे जीवन में लाता है। जिसके चलते हर कोई अपने आने वाले समय के बारे में जानने के लिए लालयित रहता है।

ग्रहों की गणना इस सप्ताह (26 जुलाई से 01 अगस्त 2021) जो इशारा कर रही है, उसके अनुसार इस समय तुला राशि से घनु राशि तक के लोगों के लिए कैसा रहेगा? आइये जानते हैं...

: तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal)
इस सप्ताह अपनी वाणी में संयम रखें। इस समय मान सम्मान में वृद्धि के बीच आपमें से कुछ लोगों को तरक्की भी मिलने की संभावना है। इस दौरान सेहत को लेकर खास सतर्क रहना होगा।

इस सप्ताह किए गए कार्य जहां भविष्य में अच्छा लाभ दे सकते हैं वहीं इस समय बड़े भाई की ओर से कुछ शुभ समाचार मिलने की भी संभावना है। साथ ही पूराने व्यापार से जुड़े लोग अपनों के साथ मिल बैठकर ही निर्णय लें।

ध्यान रहे उनसे किसी प्रकार का आपका विवाद या मनमुटाव न हो। इस दौरान आप कुछ नया प्लान कर सकते हैं। जिसके चलते लाभ के खास अवसर आपके हाथ आने की संभावना है

उपाय : प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

Must Read - Weekly Astrology (26 जुलाई से 01 अगस्त 2021): कर्क राशि से कन्या राशि वालों तक के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह

: वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal)
इस सप्ताह आप नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपको लाभ दे सकता है। आपको बस मेहनत में कमी नहीं रखनी होगी। वहीं नौकरी पेशा लोगों को अपने सीनियर्स से तालमेल बना कर चलना होगा, ताकि वे अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकें।

व्यापारी खुद को सक्रिय रखें क्योंकि सप्ताह के मध्य से उन्हें अपनों का सहयोग मिलना शुरु हो सकता है। इस समय आपको वाहन चलाते समय सतर्क रहना होगा। आपकी राशि वालों को इस दौरान बिना सलाह मशविरा किए कहीं निवेश नहीं करना चाहिए। साथ ही केवल महत्वपूर्ण कार्यों पर ही ध्यान देना चाहिए।

उपाय :बजरंग बाण व शिव की आराधना हर रोज पूजा करें।


: धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal)
इस सप्ताह कार्य क्षमता में वृद्धि के बीच कार्यालय में दूसरी नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। जिसके कारण कुछ असहज करने वाली स्थितियां आपके सामने आ सकती हैं, ऐसे में आपको सप्ताह के मध्य तक इन्हें धैर्य के साथ संभालना होगा। इसके बाद ये स्थितियां धीरे धीरे सामान्य हो जाएंगी।

आपके लिए उचित होगा कि कार्यालय में होने वाली मिटिंग्स के बिंदुओं को अपने पास लिखते चलें। जहां तक सेहत की बात है तो इस समय खान पान व साफ सफाई पर खास ध्यान रखना होगा। वहीं साझेदारी में आ रहे मनमुटाव अब दूर होते दिख रहे हैं। खुदरा व्यापारी इस दौरान अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

उपाय :श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।