8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीन राशि वालों को मिलेगी करियर में खुशखबरी, सितंबर राशिफल में पढ़ें अगले 30 दिन की भविष्यवाणी

Meen Rashifal September: सितंबर मीन राशिफल 2024 के अनुसार नए महीने में इस राशि के लोगों को करियर में खुशखबरी मिलेगी। मासिक मीन राशिफल में जानें नए महीने में कैसा रहेगा आपका पारिवारिक जीवन, करियर, व्यापार और नौकरी (Pisces Monthly Horoscope 2024)...

2 min read
Google source verification
Meen Rashifal September Career

मीन मासिक राशिफल सितंबर 2024

मीन राशिफल सितंबर पारिवारिक जीवन

मीन राशिफल सितंबर के अनुसार पहले की तुलना में नए महीने में आपके व्यवहार में चिड़चिड़ाहट रहेगी। परिवार में किसी के साथ झगड़ा हो सकता है, अपने गुस्से पर काबू रखें। आपकी अपने पुराने मित्रों से भी बात हो सकती है जो आपको खुश रहेगी। घर की बात को बाहर कहने से बचें वर्ना शत्रु इसका फायदा उठाएंगे और ये आपके लिए बुरे परिणाम देंगे।

सितंबर मीन राशिफल व्यापार और नौकरी

सितंबर मीन राशिफल व्यापार और नौकरी के अनुसार मीन राशि के व्यापारियों के लिए यह महीना बेहद शुभ है। कई क्षेत्रों से धन मिलेगा लेकिन मन ज्यादा संतुष्ट नहीं होगा। आपकी किसी से दुश्मनी भी हो सकती है जिससे छवि नकारात्मक हो सकती है।

बाजार में किसी को कटु वचन कहने से बचें और अपना स्वभाव मित्रतापूर्ण रखें। यदि आप कोई नौकरी तलाश रहे हैं तो काम का अवसर मिल सकता है। लेकिन मौकों को हाथ से न जानें दे। सरकारी कर्मचारी अपने काम से संतुष्ट होंगे लेकिन राजनीति के लोगों से उन्हें चुनौती मिल सकती है।

ये भी पढ़ेंः

September Makar Rashifal: मकर राशि पर मंगल भारी, सितंबर मकर राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 30 दिन

मीन राशिफल शिक्षा और करियर

मीन राशिफल शिक्षा और करियर के अनुसार उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को घर में अपने भाई-बहन से मार्गदर्शन मिलेगा और वे उनके भविष्य के निर्माण में साथ देंगे।

स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थी कला के क्षेत्र में रूचि लेंगे जिसमे उन्हें भरपूर आनंद आएगा। यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसमे अच्छे परिणाम मिलेंगे और जल्द ही आपको कोई खुशखबरी भी मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः

Kumbh Masik Rashifal September: सितंबर में न करें कोई बड़ी डील, मासिक कुंभ राशिफल में जानें अपना लक

सितंबर राशिफल प्रेम जीवन

सितंबर राशिफल प्रेम जीवन के अनुसार नवविवाहित लोगों को अपने साथी से कोई उपहार मिल सकता है, जिससे दोनों के बीच संबंधों में मजबूती आएगी। विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोग अपने जीवन के प्रति उपेक्षा का भाव रख सकते हैं जिससे वो उदास रहेंगे।

रिलेशन में रह रहे लोग अपने साथी से किसी बात को लेकर निराश रह सकते हैं। उनका अपने पार्टनर से किसी बात को लेकर झगड़ा होने की संभावना है। इस समय आपको अपने अहंकार को नियंत्रण करने की आवश्यकता है।

सितंबर राशिफल मीन राशि स्वास्थ्य जीवन

सितंबर राशिफल मीन राशि स्वास्थ्य जीवन के अनुसार शारीरिक रूप से आपको कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन सितंबर में आप चिंतित रहेंगे। मन को नियंत्रित रखने की जरूरत होगी।

किसी प्रकार की दुर्भावना से बचने के लिए प्रतिदिन योग को अपने जीवन में स्थान दें। इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। इसके साथ ही यदि आपको पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है या शरीर के किसी हिस्से में दर्द रहता है तो इस माह उसमें आराम मिलेगा।