
Monthly Numerological Horoscope August 2022: अंक ज्योतिष से जानें आपके करियर और पारिवारिक जीवन के लिए कैसा होने वाला है अगस्त का महीना
मासिक अंक ज्योतिष राशिफल अगस्त 2022: अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति जन्म तारीख का योग मूलांक कहलाता है। वहीं अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के मूलांक के आधार पर उसके स्वभाव और भविष्य से जुड़ी बातों के बारे में बताया जा सकता है। तो आइए जानते हैं साल 2022 का आठवां महीना अगस्त सभी 1 से 9 मूलांक वालों के लिए कैसा होने वाला है...
मूलांक 1 (जन्म तारीख 1, 10, 19 और 28)
मूलांक 1 के लोगों को सलाह दी जाती है कि वह अगस्त के महीने में किसी के बहकावे में आकर कोई कार्य न करें और ना ही कोई काम में बदलाव करें। साउथ की किसी बड़े निवेश के लिए यह समय अनुकूल नहीं है। दुर्घटना होने के आसार बन रहे हैं इसलिए सावधानी से वाहन चलाएं।
मूलांक 2 (जन्म तारीख 2, 11, 20 और 29)
मूलांक 2 के लोग इस महीने शेयर मार्केट या प्रॉपर्टी में निवेश ना करें तो बेहतर होगा। यात्राओं पर खर्चा होने की संभावना है। प्रेम बंधन में हैं तो अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेस देना भी सीखें। किसी कारणवश मानसिक तनाव हो सकता है।
मूलांक 3 (जन्म तारीख 3, 12, 21 और 30)
जमीन में निवेश के लिए समय अनुकूल है। डिजाइनिंग के क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों को इस दौरान अच्छा मुनाफा हो सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। अपने खान-पान का ध्यान रखें। पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
मूलांक 4 (जन्म तारीख 4, 13, 22 और 31)
मूलांक 4 के लोगों का स्वामी ग्रह शुक्र माना गया है। अगस्त के महीने में कार्यस्थल पर आपका किसी कर्मचारी के साथ विवाद हो सकता है इसलिए सावधान रहें। पारिवारिक रिश्तो में थोड़ी अनबन हो सकती है। लॉटरी या शेयर मार्केट में धन निवेश फायदेमंद हो सकता है।
मूलांक 5 (जन्म तारीख 5, 14 और 23)
मूलांक 5 के लोगों का अपने जीवनसाथी के साथ आपसी प्रेम बढ़ेगा। एक दूसरे के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है। इस महीने कार्य में व्यस्त रहने के कारण थकान और तनाव हो सकता है। गलत खान-पान से पेट में दिक्कत होने की संभावना है।
मूलांक 6 (जन्म तारीख 6, 14 और 24)
इस महीने अनावश्यक धन खर्च होने से चिंतित हो सकते हैं। किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसे उधार देने से बचें। किसी पहाड़ी इलाके में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो सावधानी रखें। कुछ मनचाही इच्छाएं भी पूरी हो सकती हैं।
मूलांक 7 (जन्म तारीख 7, 16 और 25)
कार्यस्थल पर सतर्क रहें क्योंकि सहकर्मी आपको वरिष्ठ अधिकारियों के सामने गलत साबित करने की कोशिश कर सकते हैं। धन निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच समझ लें। अपनी सेविंग्स का ख्याल रखें।
मूलांक 8 (जन्म तारीख 8, 17 और 26)
मूलांक 8 के लोगों का स्वामी ग्रह शनि माना गया है। व्यापार में वृद्धि के साथ ही लाभ के मौके मिल सकते हैं। नया व्यापार करने की सोच रहे हैं तो किसी अन्य की सलाह से कोई फैसला न लें। निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है।
मूलांक 9 (जन्म तारीख 9, 18 और 27)
किसी से भी कर्ज लेने से बचें। मानसिक तनाव से बचने के लिए कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। अपनी दिनचर्या में योग अथवा व्यायाम को शामिल करें। शेयर मार्केट से मनचाहा मनासा प्राप्त हो सकता है। मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है।
यह भी पढ़ें: Astro Tips: हथेली समेत शरीर के इस भाग पर धार्मिक टैटू बनवाना नहीं माना जाता शुभ, जानिए ग्रहों और भाग्य से है इसका कैसा संबंध
Updated on:
27 Jul 2022 02:31 pm
Published on:
27 Jul 2022 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
