scriptShani-Surya and Budh Yuti after 30 Year Effects on these lucky zodiac | Shani-Surya and budh Yuti 2023: 30 साल बना ऐसा योग कि इस होली उत्सव से इन राशियों के चमके सितारे, अगली होली तक बुलंदियों पर रहेगी चमक | Patrika News

Shani-Surya and budh Yuti 2023: 30 साल बना ऐसा योग कि इस होली उत्सव से इन राशियों के चमके सितारे, अगली होली तक बुलंदियों पर रहेगी चमक

locationभोपालPublished: Mar 09, 2023 02:20:03 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Shani-Surya and Budh Yuti after 30 Year Effects on these lucky zodiac signs:

shani_surya_and_budh_yuti_after_thirty_year_effects_on_your_zodiac_sign.jpg

Shani-Surya and Budh Yuti after 30 Year Effects on these lucky zodiac signs: होली उत्सव की धूम हर तरफ दिखाई दे रही है। रंग पंचमी तक होली का यह पर्व मनाते लोग खुशियों में झूमते नजर आएंगे। होली की इस धूम के बीच पत्रिका.कॉम में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा दे रहे हैं एक ऐसी खुशखबरी जिसे सुनकर कुछ राशियों के लोग खुशी से उछल पड़ेंगे। दरअसल रंगों के इस त्योहार पर 30 साल बाद अपनी राशि कुंभ में विराजमान शनि देव सूर्य और बुध के साथ युति बना रहे हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक होली पर प्रमुख ग्रहों की ऐसी स्थिति कुछ राशियों को लंबे समय तक लाभ देने वाली साबित होगी। इस लेख में जानें भाग्य का साथ पाने वाली आखिर कौन सी राशियों के लिए यह पूरा साल रहने वाला है भाग्यशाली या कहें कि इनकी किस्मत के सितारे बुलंदियों को छूने निकल पड़े हैं...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.