10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saptahik Rashifal 5 May To 11 May: नए सप्ताह में इन राशियों को नौकरी, व्यापार में उन्नति, जानें फैमिली पर किसे रहना होगा सतर्क

Saptahik Rashifal 5 May To 11 May 2024: मई का नया सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा, करियर, आर्थिक स्थिति में भाग्य का साथ मिलेगा या नहीं, फैमिली और लवलाइफ टेंशन फ्री रहेगी या नहीं ऐसे तमाम सवालों के जवाब के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 5 मई से 11 मई 2024 (Weekly Horoscope Career)

6 min read
Google source verification
Weekly Horoscope Hindi Career

साप्ताहिक राशिफल तुला से मीन राशि 5 से 11 मई 2024

बेहद खास है मई का नया महीना

मई माह नया सप्ताह ग्रह गोचर के लिहाज से बेहद खास है। इस सप्ताह 9 मई को गुरु अस्त होंगे तो 10 मई को बुध राशि परिवर्तन कर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं शुक्र ग्रह अस्त अवस्था में ही रहेंगे। इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि में पूर्वा भाद्रपद के द्वितीय पद पर विचरण करते हुए शश राजयोग बना रहे हैं। इस समय मंगल मीन राशि में राहु के साथ विराजमान होकर अंगारक योग भी बन रहा है। इसके अलावा इस सप्ताह चंद्रमा की युति गुरु और राहु के साथ हो रही है, जिससे गजकेसरी योग और ग्रहण दोष का निर्माण हो रहा है। इसा सभी राशि के लोगों पर असर पड़ रहा है। यहां जानिए तुला से मीन तक के लोगों का साप्ताहिक राशिफल..

तुला साप्ताहिक राशिफल

करियर और आर्थिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 5 मई से 11 मई के सप्ताह में तुला राशि वाले नए व्यावसायिक अनुबंधों के विषय में सोच सकते हैं। इस समय आप लोगों का सोच अच्छी रहेगी। तुला राशि के विद्यार्थी शिक्षा पर ध्यान देंगे। इससे इन्हें मनोवांछित फल मिलेंगे। इस समय व्यवसाय और नौकरी में उन्नति होगी और आजीविका के स्त्रोत बढ़ेंगे। नौकरी में सैलरी बढ़ने की संभावना है। तुला राशि वालों को इस हफ्ते जो भी महत्वपूर्ण करना हो तो उसे या तो सोमवार को करें या शनिवार को करें तो इस दिन आप ज्यादा अच्छे परिणाम पाएंगे। जो अधिकारी आपके खिलाफ थे वे आपके अनुकूल हो जाएंगे। इस हफ्ते आपको कार्यक्षेत्र के दबाव को झेलने के लिये तैयार रहना होगा।


पारिवारिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल के अनुसार राशि स्वामी के शत्रुक्षेत्र में होने और सूर्य के निकट होने से अनावश्यक वाद-विवाद और समस्याओं में बढ़ोतरी होगी। इससे आप परेशान हो सकते हैं। घर के सदस्यों के बीच किसी गंभीर विषय पर चर्चा होगी। गुप्त शत्रु आपके समक्ष सक्रिय होंगे। भावुक होकर कोई भी काम न करें। गुरुवार से शनिवार तक समय थोड़ा कमजोर रहेगा।
सेहतः मई के नए सप्ताह में आपकी सेहत थोड़ी खराब हो सकती है। पुरानी बीमारी उभर सकती है। विष्णु सहस्त्रनाम स्रोत का प्रतिदिन पाठ करें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

करियर और आर्थिक जीवनः मई 2024 के नए सप्ताह में नया व्यापार शुरू करने पर आपको बेहतरीन लाभ मिलेगा। जमीन और सम्पत्ति से जुड़े कार्यों में आपको लाभ मिलेगा। ऑफिस में अधिकारी आपसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करेंगे। शुक्र के छठे भाव में गोचर होने से आपको अच्छी सफलता मिलेगी। आपकी चतुराई और कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। इस समय अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। कार्यक्षेत्र की व्यवस्था को लेकर सहयोगियों से मतभेद हो सकता है। बुधवार के बाद के सभी दिन काफी शुभ रहने वाले हैं।


पारिवारिक जीवनः वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल के अनुसार मई 2024 के नए सप्ताह में आपकी दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी। घर के रखरखाव में आप काफी ध्यान देंगे। किसी पुराने साथी से आपकी मुलाकात हो सकती है। आपकी वाणी में काफी विनम्रता रहेगी। किसी के दबाव और बहकावे में न आएं। कोर्ट-कचहरी के मामलों को लेकर आपको सावधान रहना चाहिए।
सेहतः तरल पदार्थों का अधिक मात्रा में इस सप्ताह सेवन करें। महिलाओं को हार्मोनल असंतुलन की समस्याएं हो सकती है। अस्वस्थता के कारण थोड़ा चिंतित रहेंगे। सन्तान के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिन्ता हो सकती है। गणेश जी को प्रतिदिन 11 दूर्वा की माला बनाकर अर्पित करें और गणेश स्रोत का पाठ करें।

ये भी पढ़ेंःSaptahik Rashifal 5 May To 11 May: नए सप्ताह में इन राशियों को नौकरी, व्यापार में उन्नति, जानें फैमिली पर किसे रहना होगा सतर्क


धनु साप्ताहिक राशिफल

करियर और आर्थिक जीवनः धनु साप्ताहिक राशिफल 5 से 11 मई के अनुसार धनु राशि वाले इस सप्ताह उच्च शिक्षा को लेकर काफी सतर्क रहेंगे। गणमान्य व्यक्तियों से संबंध मजबूत होंगे। रूका हुआ सरकारी काम इस हफ्ते पूरा हो सकता है। IT और मीडिया से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा। इस सप्ताह आप अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। नई तकनीक के प्रयोग में असुविधा होगी। कामकाज ज्यादा होने से थकावट होगी। गुरुवार और शनिवार का दिन आपके लिए शुभ है।

पारिवारिक जीवन: धनु राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत शांतिपूर्ण होगी। धार्मिक कार्यों में आप विशेष रूचि लेने वाले हैं। यह सप्ताह आपके लिए आमतौर पर सर्वथा अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह धार्मिक यात्रा होने के योग बन रहे हैं। वाहन आदि चलाने में सावधानी रखें। किसी बात को लेकर आप मित्रों से दुखी हो सकते हैं। अकारण लोगों से विवाद न करें। प्रेमियों को आपस में संबंध अच्छे रखने चाहिए। दूसरों की बातों पर ज्यादा ध्यान न दें।


सेहतः वर्तमान परिस्थितियों को लेकर थोड़े तनाव में रहेंगे। जीवन में आ रहे बदलावों को स्वीकारें। गला थोड़ा भी खराब हो तो तुरंत इसे चिकित्सक के संज्ञान में लाएं। गाय को हरी सब्जियां, चारा और अन्नग्रास ( भोजन का पहला हिस्सा) खिलाएं।

मकर साप्ताहिक राशिफल

करियर और आर्थिक जीवनः इस हफ्ते मकर राशि वालों की उच्च शिक्षा में आ रही बाधा दूर होगी। यह सप्ताह के लिए उपलब्धियों वाला रहेगा, इसीलिए जितना हो सके इसका सदुपयोग करें। सप्ताह की शुरुआत में यात्रा शुभ है। बच्चों की सफलता से मन हर्षित होगा। ऑनलाइन कारोबार में लाभ बढ़ेगा। इससे मन प्रसन्न रहेगा। रूका हुआ धन वापस मिलेगा। घर की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आप निवेश भी कर सकते हैं। अपने काम के प्रति मनन-चिंतन ज्यादा करना होगा।


पारिवारिक जीवनः मकर साप्ताहिक राशिफल के अनुसार मई 2024 के नए सप्ताह में आप धार्मिक गतिविधियों में काफी ध्यान देंगे। स्वजनों का आपको बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा। किसी रिश्तेदार के विवाह की पूर्व सूचना मिल सकती है। विरोधी आपके विरुद्ध सक्रिय रहेंगे। आप दार्शनिक विषयों को पढ़ने पर ध्यान देंगे। लेकिन अत्यधिक सोच-विचार से बचने में भलाई है। शत्रुओं से सचेत रहना होगा। विवाहेतर संबंधों को लेकर आपको सावधान हो जाना चाहिए। किसी पर भी आंख बंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए। रविवार और बुधवार को थोड़ा परेशान हो सकते हैं। भगवान श्रीहरि विष्णु जी को प्रतिदिन तुलसी से बनी माला अर्पित करें।

ये भी पढ़ेंःMonthly Horoscope और Daily Horoscope के लिए यहां क्लिक करें

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 5 मई से 11 मई के सप्ताह में कुंभ राशि वालों के मन में बिजनेस के नए-नए प्लान आएंगे। बड़े-बुजुर्गों की सलाह से आपको लाभ मिलेगा। आर्थिक लाभ होने से आप पुराने कर्जों को चुका सकते हैं। रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं। विदेश यात्रा में वीजा आदि से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं। छात्रों को उच्च शिक्षा को लेकर पढ़ाई करनी होगी। लेकिन लापरवाही से लक्ष्यों से दूर हो सकते हैं। मंगलवार और बुधवार शुभ दिन रहेंगे।


पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह की शुरुआत में आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा। समाज कल्याण के कार्यों में आप भाग लेंगे। आपको अपनी योजनाओं में अचानक बदलाव करना पड़ सकता है। पुराने मित्र के विषय दोस्तों से चर्चा करेंगे। इस सप्ताह आपको क्रोध नहीं करना चाहिए। मनोरंजन में आप अपना वक्त बर्बाद न करें। कुछ लोग ऐसे हैं जो आपका बुरा सोचते हैं ऐसे लोगों को पहचानें और उनकी सलाह पर बिल्कुल गौर न करें। असमंजस में पड़ सकते हैं। रविवार और शनिवार का दिन आप पर भारी रहेगा। हनुमान जी के मंदिर में गुड़ और चने का भोग लगाएं।

मीन साप्ताहिक राशिफल

करियर और आर्थिक जीवनः मई 2024 के नए सप्ताह में मीन राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा। मित्रों से आपको लाभ मिल सकता है। पारिवारिक,आर्थिक और सामाजिक जीवन बहुत ही अच्छा रहेगा। तीसरे भाव का गुरु आपको कार्यों में अच्छा परिणाम देगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको बहुत अच्छी सफलता मिल सकती है।

उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के रास्ते आसान होंगे। व्यापारिक यात्रा सफल रहेगी। मन में उमंग और उत्साह में वृद्धि होगी। नए अवसर मिलेंगे। हालांकि स्टूडेंट्स को अच्छे प्रदर्शन की चिंता रहेगी। सरकारी लोगों से संबंध अच्छे रखें, इस समय निवेश में जोखिम से भी बचना होगा। रविवार, सोमवार और शुक्रवार आपके अच्छे दिन आएंगे। हालांकि कार्यक्षेत्र में दबदबे की चिंता रहेगी।


पारिवारिक जीवनः पारिवारिक जीवन में छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करने से लाभ होगा। इस हफ्ते घर में मेहमानों को न बुलाएं, परेशानी से बचेंगे। विवाह आदि को लेकर बहुत जल्दबाजी न करें। अहंकार और कटुता को त्यागकर सबसे अच्छा व्यवहार रखें। हालांकि बुध और राहु का संयोग असमंजस पैदा करेगा।
सेहतः सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या हो सकती है। जटा वाले नारियल को नदी में प्रवाहित कर दें। पशु पक्षियों के खाने और पीने के लिए जल का प्रबंध करें।