
3g mobile me airtel 4g sim kaise chalaye
होशंगाबाद। यदि आप बीएसएनएल यूजर हैं और नेट स्पीड से परेशान हैं तो चिंता की बात नहीं है। जीहां जल्द ही बीएसएनएल शहर में ५जी की टेस्टिंग शुरु करने जा रही है। इसके बाद से आपके मोबाइल के इंटरनेट की स्पीड ४-जी से २० गुना अधिक बढ़ जाएगी। इसके बाद कुछ ही मिनिटों में एचडी की दर्जनों फिल्मों को आसानी से मोबाइल और लैपटॉप में स्टोर किया जा सकेगा।
टेलीकॉम कंपनियों के बीच होड़
दरअसल ग्राहकों को बेहतर डेटा कनेक्टिविटी देने के इरादे से टेलीकॉम कंपनियों के बीच होड़ सी मची हुई है। इस बीच फोर जी सेवा के बाद अब सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल मार्च के अंतिम सप्ताह शहर में 5जी टेस्टिंग की शुरूआत कर देगा। इसके बाद लोगों को ५-जी फोन की बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।
3 जी मोबाइल में 4 जी एयरटेल सिम कैसे चलाएं
०१. सबसे पहले आपको Xorware wG/xG/yG Switcher /Xorware wG/xG/yG Interface Xorware wG/xG/yG Switcher /Xorware wG/xG/yG Interface इन एप्स को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करें
०२. फिर उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर और अपने फ़ोन की नेटवर्क सेटिंग पर क्लिक करें।
०३. उसके बाद आप नेटवर्क सेटिंग में जाएं और yG LTE or voLTE को सेलेक्ट करें
और उस पर अप्लाई कर दें
०४. इसके बाद अपने फ़ोन को बंद कर फिर से चालू करें उसके बाद आप इंटरनेट चलाएं आपका फोन ४ जी की स्पीड के साथ चला सकते हैं।
शहर के 7 टॉवर होंगे अपग्रेड और दो नए लगेंगे
५-जी के शहर में बीएसएनएल ने करीब ९ टॉवर लगाने की तैयारियां की है। एेसे में ७ टॉवर को बीएसएनएल अपग्रेड करेगी। तो २ नए स्थान को चिंहित किए जाएंगे। बीएसएनएल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी ९ टॉवरों के लिए उपकरण भी आ गए हैं।
गैजेट्स के बीच तेज होगी कनेक्टिविटी
सैमसंग के अधिकारियों के अनुसार, 5जी एक बेहद ताकतवर वाई-फाई की तरह होगा, जो कुछ किलोमीटर के दायरे में अभी के मुकाबले लाखों गुना ज्यादा स्पीड से डाटा ट्रांसफर करेगा। इससे अलग तरह के एप्लिकेशन, मशीनों और गैजेट्स के बीच काफी तेज कनेक्टिविटी देखी जा सकेगी। मसलन, आपके घर के गैजेट्स आपस में कनेक्ट होकर एक-दूसरे को जरूरत के हिसाब से कंट्रोल कर सकेंगे।
फोन की टेस्टिंग शुरू कर रहे हैं
संभाग में सबसे पहले 5 जी फोन की टेस्टिंग को होशंगाबाद से शुरू किया जा रहा है। हम सात टॉवरों को अपग्रेड कर रहे हैं। वहीं शहर में २ नए टॉवर भी लगाए जाएंगे। जिससे उपभोक्ताओं को डाउनलोड की स्पीड भी अच्छी मिले।
योगेश देवासकर, एसडीओटी बीएसएनएल होशंगाबाद
Published on:
05 Feb 2018 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
