
12 वीं में बनखेड़ी शासकीय स्कूल के सौरभ, सरस्वती सरस्वती ग्रामोदय उमावि की सोनम प्रदेश की टॉपर सूची में आए
यह हैं जिले के टॉपर
कला संकाय टॉपर
01.एकता पिता रामचंद्र मेहरा - शासकीय गर्ल्स हायर सकेंड्री स्कूल माखननगर
02.रोहित अहिरवार पिता जितेंद्र - शासकीय बालक हायर सकेंड्री स्कूल पचमढ़ी
03. वरुण कुशवाहा पिता मंगलसिंह- शासकीय मॉडल एसएलजेएच एस स्कूल सोहागपुर
साइंस टॉपर
01.भारती लोवंशी पिता मनमोहन - सरस्वती ग्रामोदय हाई स्कूल पलिया पिपरिया बनखेड़ी
02. मयंक जैन पिता रूपकुमार- नवचेतना हाई सेकेंड्री स्कूल पिपरिया
03.प्रदीप सिंह कौरव पिता - नलंदा मॉडल स्कूल इटारसी
कॉमर्स टॉपर
01. अक्षत गौर पिता कैलाश - जीवन ज्योति हायर सेकेंड्री स्कूल सिवनीमालवा
02. साक्षी पिता भूरालाल - शासकीय कन्या स्कूल इटारसी
कृषि टॉपर
01.प्रशांत गुरजर पिता देवेंद्र सिंह - सरस्वती ग्रामोदय हाई सेकेंड्री स्कूल पलिया पिपरिया बनखेड़ी
कक्षा दसवीं की टॉपर सूची
01. पूजा गौर पिता प्रवीन गौर - टेगौर पब्लिक स्कूल सिवनीमालवा
02. सौरभ पाली पिता रमेश- सरस्वती हायर सेकेंड्री स्कूल सोहागपुर
03. अनसिका सोनी पिता अशोक- शासकीय कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल शोभापुर
03. राशी राय पिता सुरेंद्र - सेमेरिटन्स हायर सकेंड्री स्कूल राजा मोहाल्ला नर्मदापुरम
नर्मदापुरम। जिले में कक्षा 10वीं और 12वीं की एमपी बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई। शुक्रवार दोपहर 1 बजे बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया गय। कक्षा 12 वीं में मप्र की प्रदेश की सूची में नर्मदापुरम के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी जगह बनाई है। कक्षा 12वीं कला संकाय में होशंगाबाद बनखेड़ी के शासकीय मॉडल विद्यालय के सौरभ कुमार अरविंद कुमार पाया 7वां स्थान। सौरभ के 500 में से 471 नम्बर मिले हैं। विज्ञान गणित संकाय में सोनम पटेल पिता विन्द्रावन पटेल सरस्वती ग्रामोदय उमावि पलिया पिपरिया ब्लॉक बनखेड़ी का दसवां स्थान लगा। सोनम ने 500 में से 482 नंबर प्राप्त किए। जिले में 10 वीं का 56.99 प्रतिशत और 12 वीं का 75.74 प्रतिशत रिज़ल्ट रहा। इधर मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सम्मानित किया जाना है।
10 वीं का 56.99 प्रतिशत और 12 वीं का 75.74 प्रतिशत रिज़ल्ट रहा
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले में 10वीं और 12वीं कक्षा में 30705 विद्यार्थी शामिल हुए थे। पिछले साल जिले के हाई और हायर सेकेंडरी परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को काेविड के कारण जनरल प्रमाेशन का फायदा मिल गया था। शुक्रवार काे आने वाले परिणाम जिले में कक्षा 10 के 17 हजार 978 और कक्षा 12वीं के 12727 छात्र-छात्राओं के परिणाम थे। जिले में 10 वीं का 56.99 प्रतिशत और 12 वीं का 75.74 प्रतिशत रिज़ल्ट रहा।
27546 नियमित और 3159 प्रायवेट स्टूडेंट ने दी परीक्षा
शिक्षा विभाग के मुताबिक जिले में 10वीं में नियमित विद्यार्थी 16 हजार 182 और स्वाध्यायी 1796 ने परीक्षा दी थी। कक्षा 12वीं में कुल 12727 में नियमित 11 हजार 364 विद्यार्थी और 1363 स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
Published on:
29 Apr 2022 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
