
मां नर्मदा क्षेत्र की सुंदरता को फिल्माने की मंशा अधूरी छोड़ विदा हुए ऋषि कपूर
फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर(Rishi kapoor) की मां नर्मदा (River Narmada) के तट पर शूटिंग करने व होशंगाबाद की नैसर्गिक सौंदर्य (Hoshangabad nature beauty)को फिल्माने की मंशा अधूरी ही रह गई। उनके जाने के बाद यह अरमान हमेशा के लिए ‘लाॅकडाउन’ हो गया।
Read this also: दिनचर्या में शामिल करें इन आसान सुझाावों को, दूर रहेगा कोरोना, शरीर की बढ़ेगी इम्यूनिटी
दरअसल, बाॅबी फेम ऋषि कपूर का होशंगाबाद, जबलपुर से गहरा लगाव रहा है। वह यहां की प्राकृतिक सुन्दरता से बेहद प्रभावित रहते थे। मां नर्मदा की गोद में प्राकृतिक सौंदर्य को निहारना उनको भाता था।
होशंगाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान सिने अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी इस इच्छा को सार्वजनिक भी किया था। ऋषि ने कहा था कि होशंगाबाद की प्राकृतिक सुन्दरता उनको हमेशा से लुभाती रही है। वह अपनी फिल्म यहां शूट करना चाहते हैं। आगे चलकर वह यहां एक फिल्म बनाएंगे। यहां मां नर्मदा का सुंदर तट है।
उन्होंने कहा कि मेरा नर्मदा क्षेत्र से पुराना नाता रहा है। हम लोग वर्षाें पूर्व नर्मदा तट जबलपुर अक्सर आते थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की सफलता की कामना करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री हमेशा ही ऊंचाइयां छूती रहेगी।
गुरुवार को ऋषि कपूर के निधन की सूचना ने नर्मदा क्षेत्र के लोगों की आंखें नम कर दी। हर कोई इस अभिनेता के जाने पर गमजदा है।
By: Devendra Awadhiya
Published on:
30 Apr 2020 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
