5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छोरी’ में दिखेगा एमपी का ये गांव

फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। बनखेड़ी में पहली बार बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग हुई है।

2 min read
Google source verification
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म 'छोरी' में दिखेगा एमपी का यह गांव

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म 'छोरी' में दिखेगा एमपी का यह गांव

बनखेड़ी. बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी में मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले का एक गांव नजर आएगा, दरअसल अभिनेत्री की इस फिल्म की शूटिंग इस छोटे से गांव में हुई है। यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों को भी इंतजार है।

लामटा गांव में नजर आएंगी नुसरत भरूचा
पिछले वर्ष नवंबर में बनखेड़ी से 2 किमी दूर स्थित लामटा गांव के एक खेत में शूट हुई बॉलीवुड फिल्म छोरी के आने का स्थानीय लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल इस फिल्म के कुछ दृश्य 20 दिनों तक लामटा में फिल्माए गए थे।


ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज
उस दौरान फिल्म की अभिनेत्री नुसरत भरूचा सहित पूरी स्टाफ कास्ट व टीम लामटा में मौजूद रहे थे। 26 नवंबर को यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। बनखेड़ी में पहली बार बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग हुई है। इस फिल्म की कहानी मराठी की हिट फिल्म लपाछपी पर आधारित है।

मौत के मुंह से लौटा यात्री- 21 मिनट चला रेस्क्यू ऑपरेशन

रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर
अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने अपनी आगामी फिल्म छोरी का फस्र्ट लुक शेयर किया है। इसके साथ ही फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। विशाल फ्यूरिया निर्देशित यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज हो रही है। फस्र्ट लुक में गर्भवती नुसरत डरी और सहमी सी है जो एक बड़े गन्ने के खेत में बीचों बीच खड़ी हैं। इसमें जो सबसे दिलचस्प है, वो है उनके सामने मौजूद छोटा सा तालाब, जिसमें नुसरत की परछाई के साथ-साथ तीन बच्चों की परछाई और नजर आ रही है। यह फिल्म स्त्री की कहानी की तरह एक स्ट्रॉन्ग वाइब्स दे रही है। यह एक हॉरर फिल्म है।

Diwali Gift : 250 ग्राम पेट्रोल के साथ मिठाई के डिब्बे में रखकर बांटी सब्जियां

ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म छोरी एक मॉर्डन युवा जोड़े, साक्षी (नुसरत भरूचा) और हेमंत की कहानी है। साक्षी अपने पहले बच्चे के साथ आठ महीने की गर्भवती है। इस जोड़े को अपने घर से बाहर निकाल दिया जाता है। वह शहर छोड़कर दूर निकल जाते हैं और गन्ने के खेतों के बीचों-बीच स्थित एक घर में शरण लेते हैं। घर में एक बुजुर्ग जोड़ा रहता है, जिन्हें जितना बताया जाता है, वे उससे कहीं अधिक जानते हैं। साक्षी के लिए अज्ञात घर और खेत अंधे अंधेरे रहस्यों से भरे हुए हैं जो कहानी के सामने आने के साथ ही साक्षी और उसके अजन्मे बच्चे के लिए खतरा पैदा करते हैं। साक्षी खुद को और अपने अजन्मे बच्चे को बचाने की कोशिश करती है। तीन रहस्यमय बच्चों और एक पुराने ट्रांजिस्टर से निकलने वाली एक भयानक लोरी के साथ एक जले हुए राक्षस की डरावनी दृष्टि, उसकी पवित्रता के साथ कहर बरपाती है। नुसरत के अलावा इस फिल्म में मीता वशिष्ठ, राजेश जैस, सौरभ गोयल अहम भूमिका में हैं। विशाल फ्यूरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, विक्रम मल्होत्रा और जैक डेविस ने किया है।