24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 साल की बच्ची ने एक घंटे से तैयार किए 33 लजीज पकवान, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो

आमतौर पर छोटे बच्चों को हल्के में मिलया जाता है, उनको कभी भी गंभीरता से नहीं लेते है। लेकिन कई बार छोटे-छोटे बच्चे बड़े बड़े कारनामे कर देते है। आज आपको एक ऐसी बच्ची के बारे में बताने जा रहे है जिसके काम को देखकर आप चकित रह जाएंगे। 10 साल की उम्र के कई बच्चे रोटी को पृथ्वी जैसा आकार नहीं दे पाते है।

2 min read
Google source verification
Saanvi's Asia Book of Record

Saanvi's Asia Book of Record

आमतौर पर छोटे बच्चों को हल्के में मिलया जाता है, उनको कभी भी गंभीरता से नहीं लेते है। लेकिन कई बार छोटे-छोटे बच्चे बड़े बड़े कारनामे कर देते है। आज आपको एक ऐसी बच्ची के बारे में बताने जा रहे है जिसके काम को देखकर आप चकित रह जाएंगे। 10 साल की उम्र के कई बच्चे रोटी को पृथ्वी जैसा आकार नहीं दे पाते है। लेकिन केरल की सानवी एम. प्रजिथ ने 1 घंटे में 33 Dishes बना कर सभी चौंका दिया। इसके साथ ही सानवी ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। सोशल मीडिया पर इस बच्ची खूब सराहना की जा रही है।

यह भी पढ़ें :— मंदिर में शादी कर दूल्हा-दुल्हन ने रिसेप्शन की बजाय 500 आवारा कुत्तों को खिलाया खाना

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज हुआ नाम
केरल के एर्नाकुलम की रहने वाली सानवी ने 1 घंटे में 33 डिश तैयार कर दी है, वो बिना रूके। उन्होंने इडली, उत्तपम, मशरूम टिक्का, पापड़ी चाट, वॉफल, फ्राइड राइस, चिकन रोस्ट, पैनकेक, अप्पम और बहुत सारी डिश बनाई है। उन्होंने इसका वीडियो यूट्यूब चैनल पर डाला है। सानवी खाना बनाने के साथ-साथ डांस का भी शौक रखती हैं। ये इवेंट उनके घर ही हुआ था जिसमें बहुत सारे लोग शामिल हुए थे। इस अनोखे काम के साथ ही उन्होंने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। सानवी ने अपनी इस कुकिंग स्किल का पूरा वीडियो यूट्यूब चैनल पर डाला है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस नन्ही सी बच्ची की सराहना भी। 29 अगस्त को इस कारनामे के बाद सानवी का नाम सबसे ज्यादा डिश बनानेवाले बच्चे के रूप में दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें :— फ्री में ऐसे बनवाए आपना PAN Card, ये है 10 मिनट का प्रोसेस

बड़ी होकर बनना चाहती है शेफ
सानवी के पिता परजीत बाबू एयर फोर्स में विंग कमांडर हैं। फिलहाल परिवार इस टाइम विशाखापत्तनम रहता है। उनकी मां ने बताया कि जब ये वीडियो शूट हुआ तो दो गजेटेड ऑफिसर वहां मौजूद थे। सानवी ने बताया कि वो बड़ी होकर शेफ बनना चाहती हैं। ये ही सपना उनके लिए उनकी मां भी देखती हैं। 10 साल की सानवी के चर्चे अब दूर-दूर तक हो रहे हैं। उसकी कुकिंग स्किल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।