
Vietnam में मंदिर की खुदाई के दौरान मिला 1100 साल पुराना शिवलिंग
नई दिल्ली। वियतनाम (Vietnam) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को एक संरक्षण परियोजना की खुदाई के दौरान 9वीं शताब्दी का शिवलिंग (Shiv Linga) मिला है। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीरों के साथ साझा करते इस बात की जानकारी दी है।
विदेश मंत्री ने शिवलिंग (Shiv Linga) की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि 9वीं शताब्दी का अखंड बलुआ पत्थर शिवलिंग वियतनाम के ‘माई सन’ (My Son) मंदिर परिसर में जारी संरक्षण परियोजना की नवीनतम खोज है। एएसआई की टीम को बधाई।
खुदाई में प्राप्त शिवलिंग बलुआ पत्थर से निर्मित है और पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे किसी तरह की हानि नहीं पहुँची है। यह शिवलिंग ASI को वियतनाम के माई-सन (मी-सान) मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान मिला है।
बता दें ‘माई सन’ एक यूनेस्को (UNESCO) विश्व धरोहर केंद्र है, जो 10 शताब्दियों में निर्मित विभिन्न हिंदू मंदिरों का घर है। शिवलिंग मिलने से पहले यहां 13वीं शताब्दी तक की बौद्ध धर्म और हिंदू धर्म से संबंधित बेहद खूबसूरत कलाकृतियां पहले भी मिली हैं।
Published on:
28 May 2020 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
