
Lottery Jackpot
नई दिल्ली। कभी ने कभी आपने किसी न किसी के मुंह से यह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि जब ऊपर वाला देता हैं तो छप्पर फाड़ के देता है। जी हां ऐसा ही कुछ अमेरिका ( America ) के एक शख्स के साथ भी हुआ। इस शख्स की ऐसी किस्मत पलटी कि एक ही दिन में दो लॉटरियां ( Lottery ) लग गई।
भारतीय करंसी के हिसाब से इन्होंने 15 करोड़ रुपये के आसपास की बड़ी रकम जीती। कोलोराडो के रहने वाले जोई बी इन दिनों अमेरिका में खूब फेमस हो रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने एक ही दिन दो लॉटरी जीत ली। दरअसल वे पॉवरबॉल जैकपॉट ( Powerball Jackpot ) पर पैसा लगाते थे।
एक खबर के मुताबिक वो पिछले 30 वर्षों से एक ही नंबर पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। कम्यूनिकेशन मैनेजर Meghan Dougherty ने बताया कि जोई ने दो टिकटें खरीदी। एक टिकट उन्होंने लेक एवेन्यू से खरीदी। वहीं दूसरी टिकट उन्होंने वहां से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर बने स्टोर से खरीदी।
कोरोना वायरस के कारण शहर में लॉकडाउन है। ऐसे में कोलोराडो लॉटरी ऑफिस के साथ पहले उन्हें मीटिंग करनी होगी। इसके जीती गई रकम उन्हें मेल के जरिए ही भेजी जाए। खैर जो भी हो लेकिन इस लॉटरी को जीतने के लिए उन्होंने 30 साल तक कड़ी मशक्कत की। अब आप उनकी इस शिदद को देखकर ये भी कह सकते है कि वाकई सब्र का फल मीठा होता है।
Published on:
30 Apr 2020 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
