20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेक डिलीवरी ब्वॉय बनकर बेचने निकले थे दो मुंह वाला सांप, पुलिस ने दबोचा

कर्नाटक ( Karnataka ) में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ( Central Crime Branch ) ने ऐसे दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा जो डिलीवरी ब्वॉय बनकर दो मुंह वाला सांप बेचने की कोशिश कर रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Two headed snake

Two headed snake

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) की वजह से पूरे भारत में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन ( CoronaVirus Lockdown ) को बढ़ाया गया है। लॉकडाउन ( Lockdown ) में कुछ जरूरी काम के लिए लोगों को बाहर जाने की इजाजत दी गई है।

डिलीवरी ब्वॉय लोगों के घर तक उनके लिए जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं। लेकिन कुछ लोग इसका भी गलत फायदा उठा रहे हैं। कर्नाटक में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ( Central Crime Branch ) ने ऐसे दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा जो डिलीवरी ब्वॉय बनकर दो मुंह वाला सांप बेचने की कोशिश कर रहे थे।

भारतीय डॉक्टर ने ट्रंप को भेजा बनारसी गमछा, कहा- मास्क की जगह करे इसका इस्तेमाल

सेंट्रल क्राइम ब्रांच टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। यह दोनो लोग फेक डिलीवरी ब्वॉय बनकर दो मुंह वाला सांप बेचने की ताक में थे। वो ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस के कर्मचारी बनकर बाहर निकले थे। इस बारे में कागलीपुरा रेंज के वन अधिकारी को शिकायत दी गई है

फिलहाल इन दोनों पर ही केस दर्ज कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि शख्स डिलीवरी बैग से बड़ा सा सांप निकाल रहा है, जिसके दो मुंह हैं। देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन का दूसरा फेज चल रहा है।

नए शोध में हुआ खुलासा, AC की वजह से 9 लोगों को हुआ कोरोना

हालांकि इस बीच 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी। आपको बता दें कि पहले चरण का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो गया था।