25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खिलोने की बजाय 11 फुट लंबे अजगर से खेलती हैं ये बच्ची, तस्वीरें हो रही वायरल

आमतौर पर बच्चे छोटी सी छिपकली को देखकर भी घबरा जाते है। अगर गलती से उनके सामने कोई बड़ा जानवर आए तो डर के मारे उनकी जान निकल जाती है। आज आपको 8 साल की मासूम बच्ची के बारे में बताने जा रहे है जो 11 फुट लंबे अजगर के साथ खेलती है।

2 min read
Google source verification
israeli girl

israeli girl

आमतौर पर बच्चे छोटी सी छिपकली को देखकर भी घबरा जाते है। अगर गलती से उनके सामने कोई बड़ा जानवर आए तो डर के मारे उनकी जान निकल जाती है। आज आपको 8 साल की मासूम बच्ची के बारे में बताने जा रहे है जो 11 फुट लंबे अजगर के साथ खेलती है। भले ही यह अजगर उनका पालतू जानवर है, लेकिन कई लोग यह नजारा देखकर हैरान रह जाते है। जी हां, हम इजरायल की 8 साल की इनबर की बात कर रहे है। इनबर अपने बैकयार्ड के छोटे से स्विमिंग पूल में अपने 11 फुट लंबे पीले रंग के दोस्त के साथ खूब मस्ती करती है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

यह भी पढ़े :— मास्क के नाम पर लोगों की घटिया हरकत, यूजर्स सुना रहे हैं खूब खरीखोटी

एक रिपोर्ट के अनुसार, इनबर अपने माता-पिता के साथ साउथ इजराइल में एनीमल सैंक्यूरी में रहती है। वह बचपन से ही जानवरों से खेल रही है। बेले यानी पालतू सांप भी उन जानवरों में से एक है। कोरोना वायरण के कारण लॉकडाउन लगा जाने के कारण इनबर का स्कूल जाना बंद हो गया था। इस दौरान वह अपने दोस्त के साथ बहुत सारा समय बिता रही है और अब उनकी दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई है।

यह भी पढ़े :— दुनिया की अनोखी घड़ी जिसमे कभी नहीं बजते 12, सदियों पुरानी कहानी से जुड़ा है ये रहस्य

सांपों को लेकर इनबर का कहना है कि उनके साथ घूमना और खेलना बहुत अच्छा लगता है। कई बार वह खाल (सांप की त्वचा) उतारने और कोरोना वायरस के दौरान खुश रहने में उसकी मदद करती है। इनबर की मां का कहना है कि उनकी बेटी सांप और कई पालतू जानवरों के बीच बड़ी हुई है। अपने पालतू अजगर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब इनबर छोटी थी और नहाती थी तो बेले साथ ही रहता था। अब दोनों बड़े हो गए हैं इसलिए वे साथ ही रहते हैं। यह हमारे लिए नॉर्मल है! उन्होंने आगे बताया कि जानवर भी प्यार के बदले प्यार ही लौटाते है। वह कभी भी उनको नुकसान नहीं पहुचाते है।