
Anand Mahindra calls this picture of PM Narendra Modi the best from his Bandipur visit
दो दिन पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने कर्नाटक (Karnataka) में स्थित बादीपुर टाइगर रिज़र्व (Bandipur Tiger Reserve) का दौरा किया। पीएम मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिज़र्व के दौरे के दौरान दूरबीन और बड़े लेंस वाले कैमरे से टाइगर रिज़र्व के दृश्य को निखारा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिज़र्व में टाइगर सफारी का भी लुत्फ उठाया और करीब 20 किलोमीटर तक कैंपर में टाइगर सफारी का भ्रमण किया। पीएम मोदी के इस बांदीपुर टाइगर रिज़र्व दौरे की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई। इन सभी फोटोज़ और वीडियोज़ को लोगों ने काफी पसंद भी किया। पर इनमें से एक फोटो ऐसी थी, जो महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) को सबसे अच्छी लगी। उन्होंने उस फोटो को शेयर भी किया।
कौनसी फोटो लगी आनंद महिंद्रा को बेस्ट?
हाल ही में आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी के बांदीपुर टाइगर रिज़र्व दौरे की एक फोटो शेयर की। इस फोटो में पीएम मोदी एक कैंपर पर बांदीपुर टाइगर रिज़र्व में टाइगर सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं। आनंद महिंद्रा ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "इस बात का अनुमान लगाने के लिए कि मेरे हिसाब से पीएम मोदी के बांदीपुर दौरे की यह फोटो सबसे बढ़िया है, कोई इनाम नहीं हैं।"
क्यों लगी पीएम नरेंद्र मोदी की यह फोटो आनंद महिंद्रा को बेस्ट?
पीएम मोदी के बांदीपुर दौरे की यह फोटो आनंद महिंद्रा को बेस्ट इसलिए लगी, क्योंकि इस फोटो में पीएम मोदी टाइगर सफारी के दौरान जिस कैंपर पर सवार हैं, वो महिंद्रा बोलेरो कैंपर (Mahindra Bolero Camper) है। इसे आनंद महिंद्रा की कंपनी ही बनाती है। ऐसे में पीएम मोदी को अपनी कंपनी के महिंद्रा बोलेरो कैंपर की सवारी करते देख आनंद महिंद्रा को उनकी यह फोटो बेस्ट लगी।
फोटो को मिला बेहतरीन रिस्पॉन्स
इस फोटो को आनंद महिंद्रा के ट्विटर अकाउंट पर अब तक करीब 85.4 हज़ार लाइक्स, 5,116 रीट्वीट्स, 523 कोट ट्वीट्स और 3,911 रिप्लाईस मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- '2024 लोकसभा चुनाव में 300 से ज़्यादा सीटों पर जीत के साथ मोदी जी लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री' - अमित शाह
Published on:
11 Apr 2023 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
