
सिर्फ 8 सेकंड के वीडियो ने सोशल मीडिया पर ला दिया तूफान, देखें मूसलाधार बारिश में भी कॉन्स्टेबल ने कैसे की ड्यूटी
नई दिल्ली।असम ( Assam ) में एक ट्रैफिक सिपाही ने बीते दिन भारी बारिश के बावजूद गुवाहाटी ( Guwahati ) के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक पर ड्यूटी की। मूसलाधार बारिश में पुलिसवाले की ड्यूटी करने व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने social media पर कई लोगों का दिल जीत लिया। जहां लोग बारिश की बूंदें पड़ते ही भीगने से बचने के लिए भागते हैं। वहीं इस पुलिसवाले ने अपने वर्दी का फर्ज निभाया। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल का बारिश में ड्यूटी करना लोगों को बेहद पसंद आया।
असम पुलिस ने ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की ड्यूटी का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। असम के गुवाहाटी में तैनात इस ट्रैफिक कॉन्स्टेबल का नाम मिथुन दास है। बीते दिन शहर में भारी बारिश हुई थी यह वीडियो तभी का है। बता दें कि सड़क से गुज़र रहे एक राहगीर ने ट्रैफिक कॉन्स्टेबल मिथुन दास का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद Assam Police ने आधिकारिक तौर पर ट्वीट कर के इस बात की पुष्टि कर दी कि यह वीडियो सही है।
आठ सेकंड का यह विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गया। बता दें कि विडियो शेयर करते हुए असम पुलिस ने लिखा, 'समर्पण तुम्हारा नाम है। हम बसिष्ठ थाने के कॉन्स्टेबल मिथुन दास को ड्यूटी के प्रति असाधारण निष्ठा और समर्पण दिखाने के लिए उन्हें सलाम करते हैं। उन्होंने यह दिखा दिया कि उनके समर्पण को बारिश भी नहीं बदल सकती।'
Published on:
01 Apr 2019 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
