
,,
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus ) की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। 18 लाख के करीब लोग इस वायरस के संक्रमण से ग्रसित हैं। वहीं 1 लाख से अधिक लोगों का मौत हो चुकी है। भारत (Coronavirus in india) में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
ताजे आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश (Coronavirus in india) में 8,356 लोगों की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी हो चुकी है। वहीं 273 लोगों की जान जा चुकी है। ये आंकड़े अन्य देशों के मुकाबले में बेहद कम है लेकिन इन आंकड़ों के विश्लेषण से एक बात साफ है कि कोरोना भारत में समय के साथ आक्रामक होता जा रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत कोरोना (Coronavirus in india) के 7000 मरीज़ों के पार पहुंचने की रफ्तार में चीन, अमेरिका और जर्मनी सहित नौ देशों से आगे निकल चुका है। ये नौ देश वे हैं जहां कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है।
WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका, जर्मनी, चीन में जब कोरोना के 7 से 8 हजार लोग संक्रमित थे तो वहां मौतें बेहद कम हुई थी लेकिन भारत में ये आंकड़ा वहां से अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में 1.71 लाख लोगों की जांच के बाद 7447 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। जबकी 239 लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं अमेरिका में जब 7087 मरीजों कोरोना से संक्रमित थे तो मात्र 100 लोगों की मौत हुई थी।
जर्मनी में 7,156 कोरोना मरीजों में सिर्फ 13 लोगों की मौत हुई। ये दुनिया में एकलौता देश हैं जहां मौतौं का आंकड़ा बेहद कम है। चीन की बात करें को यहां 7,736 मरीजों पर केवल 170 लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में भारत में 239 लोगों की मौत का आंकड़ा डरावना है।
एक रिसर्च के मुताबिक जिन देशों का कोरोना की वजह से बुरा हाल है वहां 10 हजार लोगों के कोरोना संक्रमित होने बाद ही तबाही मची है। रिसर्च के मुताबिक 10 हजार का आंकड़ा पहुंचने के बाद इन देशों में रोजाना औसतन 450 से 500 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई जबकि रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा भी इससे अधिक था। ऐसे में देखना हौगा की भारत में 10 हजार का आंकड़ा पार होने के बाद हालात कैसे होते हैं।
Published on:
12 Apr 2020 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
