
Corona bhajan
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस ( coronavirus ) के मामलें लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में एक ओर जहां सरकार लोगों से एहतियात बरतने की हिदायत दे रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए सचेत कर रहा है।
इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है, इस वीडियो को मलिका दुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दरअसल इस वीडियो में भजन गायक नरेंद्र चंचल नजर आ रहे हैं, जो स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुन्या और आखिर में कोरोनावायरस की बात कर रहे हैं।
भजन में कोरोना की बात करते हुए वह कहते हैं, ''कित्थों आया कोरोना''. जैसे ही वह यह गाते हैं, वहां मौजूद अन्य लोग उनके पीछे-पीछे भजन की इन लाइनों को जोर-जोर से दोहराने लगते हैं। एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक लोग देख चुके है।
View this post on InstagramJagrata is better than cure 💃🏻🦠💃🏻
A post shared by M A L L I K A D U A (@mallikadua) on
कई लोगों ने इस भजन ( Bhajan ) पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं पता कि असल में यह ऑरिजनल है..वहीं कोरोना के नाम पर कुछ भी हो रहा है...जबकि एक तीसरे यूजर ने कहा, ''लोग इंटरनेट ( Internet ) का जमकर मज़ा लूट रहे है।
यूट्यूब ( Youtube ) पर भी इस भजन को शेयर किया गया है। इसमें कोरोनावायरस ( Coronavirus ) को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के जरिए जारी की गई एडवायजरी के बारे में बताया गया है। भजन में सेनेटाइजर के इस्तेमाल से लेकर हाथ धोने तक के बारे में बताया गया है, ताकि लोग इस खतरनाक वायरस से दूर रह सकें।
Published on:
16 Mar 2020 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
