2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों से जल रहा है ये पहाड़, चेतावनी के बाद भी लोग बनाते है खाना

ईरान के खुजेस्तान में यह जलता हुआ पहाड़ है। इसे द इन्फर्नो हिलसाइड या तश्कोह भी कहते हैं। ये पहाड़ कई सालों से धधकता आ रहा है। देखने में रात को यह बहुत ही खूबसूरत नजर आता है। ऐसा कहते है कि इस जलते पहाड़ को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है।

2 min read
Google source verification
locals use to cook food

locals use to cook food

नई दिल्ली। आपने अब तक शांत पहाड़ ही देखे होंगे। अपने देश कुछ पहाड़ जो सालों से धधक रहे है। देश के झारखंड के धनबाद कोलियरी में कुछ पहाड़ी है जो चलती रहती है। ऐसा कहा जाता है कि यहां नीचे कोयले की खदानों में आग लगी हुई है। इस आग को लेकर लोग कहते है कि यह आग सालों से जल रही है। जिसके कारण यहां के आसपास के क्षेत्र बहुत ही खतरनाक हो गए है क्योंकि खोखली होकर जमीन धंसने लग गई है। एक जगह ऐसी है जहां पर कोयले का भंडार नहीं है फिर भी पहाड़ी के अंदर से ज्वलनशील गैस के कारण सालों से यह पहाड़ी जल रही है। आपको यह जानकर ताज्जूब होगा कि इसको देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है।

दूर दूर लोग आते है देखने
दरअसल, ईरान के खुजेस्तान में यह जलता हुआ पहाड़ है। इसे द इन्फर्नो हिलसाइड या तश्कोह भी कहते हैं। ये पहाड़ कई सालों से धधकता आ रहा है। देखने में रात को यह बहुत ही खूबसूरत नजर आता है। ऐसा कहते है कि इस जलते पहाड़ को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है। इतना ही नहीं इसे देश के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, पहाड़ से फॉस्फोरिक गैस की रिसाव से ये जल रहा है। ये गैस हवा के संपर्क में आते ही ज्वलनशील हो जाता है।

यह भी पढ़े :— 10 साल का मासूम तीन महीने में चला 2800 किमी पैदल, ये है चौंकाने वाली वजह

लोग बनाते है खाना
एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां लोगों को आग की लपटों से घिरते हुए और खाना पकाने के लिए उनका उपयोग करते देखना असामान्य नहीं है। आसपास के लोग घर से बर्तन लाकर यहां खाना भी बनाते नजर आते हैं। हालांकि, उन्हें चेतावनी दी जाती है कि वे हवा में ज्वलनशील गैसों की भारी मात्रा के कारण क्षेत्र में स्वयं के आग को न जलाएं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट तस्वीरें
जर्मन ट्रैवल फोटोग्राफर टोबियास डैनज़ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। वह जब यहां घूमने गए थे तो एक बार के लिए इस जगह पर यकीन नहीं कर पाए थे। उनका कहना है कि उनके बारे में सुना था जब देखने को मौका मिला तो अपनी आंखों से यह नजारा देखकर हैरान रह गया। देखने के बाद भी अपनी आंखों पर भरासा नहीं आ रहा था।