6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला की परेशानी से पसीजा बिजनेसमैन का दिल, एक महीन में दूर कर दी समस्या

हरियाणा के पंचकूला में खदोनी गांव इन दिनों चर्चा में है। इनके सुर्खियों में रहने की भी बड़ी वजह है। दरअसल यहां एक महिला की परेशानी को देखकर एक बिजनेसमैन का दिल पसीज गया। बस फिर क्या था, इस उद्यमी ने महिला की लंबे समय से चली आ रही समस्या को महज एक महीने में दूर कर दिया।

2 min read
Google source verification
Businessman Heart swelled due to woman's problem Bridge Built in Only One Month

Businessman Heart swelled due to woman's problem Bridge Built in Only One Month

हरियाणा के पंचकूला में खदोनी गांव इन दिनों चर्चा में है। इनके सुर्खियों में रहने की भी बड़ी वजह है। दरअसल यहां एक महिला की परेशानी को देखकर एक बिजनेसमैन का दिल पसीज गया। बस फिर क्या था, इस उद्यमी ने महिला की लंबे समय से चली आ रही समस्या को महज एक महीने में दूर कर दिया। हरियाणा के पंचकूला जिले का खदोनी गांव, जो लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं से दूर है। यहां के लोग वर्षों से पानी, सड़क व नदी पर पुल न होने से परेशान हैं। आए दिन ग्रामीण श्रमदान करके रास्ते बनाते व बारिश के मौसम (rainy season) में स्कूली बच्चों को नदियां पार करते हुए देखे गए हैं। लेकिन इनकी समस्या पर एक बिजनेमैन ने पहल की और एक महीने में इनकी समस्या को दूर कर दिया।


घग्गर नदी पर पुल (Bridge) न होने के कारण ग्रामीण नदी के तेज बहाव से स्वयं व दूसरे लोगों व बच्चों को निकालते हुए देखे गए। उनकी यह व्यथा न प्रशासन ने देखी और न ही और न सरकार ने इस ओर कभी ध्यान दिया।

यह भी पढ़ें - त्रिपुरा के शख्स ने चांद पर खरीदी जमीन, जानिए क्या चुकाई कीमत

गांव की इस परेशानी को देखकर एक समाजसेवी व उद्योगपति (Businessman) का दिल पसीज गया और उन्होंने नदी पर पुल बनवाने की ठानी।

यहां जगतजीत ग्रुप ने दिवंगत माता रंजीत कौर की स्मृति में खडोनी गांव में नदी पर पुल बनवाया। जगतजीत ग्रुप हरियाणा के कई गांवों के लिए मसीहा है।


लोग वर्षों से सरकार से पुल की मांग कर रहे थे। हालांकि हरियाणा के मोरनी मार्ग से 5 किमी दूर खडोनी और आसपास के कई गांव बुनियादी पुलों से वंचित थे। जिसकी वजह से गांव वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में होती थी। बिगड़े मौसम की वजह से 10 से ज्यादा गांवों से इस इलाके का संपर्क कट जाता था। ग्रामीणों की इस मांग को जगतजीत समूह ने पूरा किया।


घूमने आए थे और लोगों की समस्या ने परेशान कर दिया

जगतजीत ग्रुप के एमडी जगतजीत सिंह करीब दो महीने पहले गांव खडोनी घूमने आए थे, लेकिन गांव वालों ने उन्हें अपनी समस्या बता दी।

बरसात के मौसम में जल स्तर बढ़ जाता है और बाकी गांवों का संपर्क टूट जाता है। इसके बाद जगतजीत सिंह ने अपने पिता और बड़े बेटे से बात की और ग्रामीणों को आगे की कठिनाइयों के बारे में बताया और पुल बनाने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें - Mcdonalds ने आइसक्रीम के ऊपर धनिया डालकर सर्व की आइस्क्रीम, लोगों ने दिया अजीब रिएक्शन