
कार का साइड मिरर टूटा तो कैब ड्राइवर ने लगाया ऐसा जुगाड़, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ़
नई दिल्ली: कार चलाने के दौरान कई बार ऐसा हो जाता है जब आपकी गाड़ी पर स्क्रैच आ जाते हैं या फिर कार पर डेंट लग जाता है लेकिन आज हम आपको ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक कैब ड्राइवर ने ऐसा जुगाड़ लगाया जिसकी वजह से उसे सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ मिल रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक कैब ड्राइवर ने अपनी कार के साइड मिरर की जगह ऐसी चीज़ लगा रखी है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। लोगों द्वारा इस तस्वीर को काफी शेयर किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस शख्स की कार का साइड मिरर टूट गया था। दरअसल कार चलाने के दौरान ये मिरर बेहद ही ज़रूरी होता है और इसकी मदद से पीछे से आ रहे वाहनों को देखा जा सकता है। लेकिन साइड मिरर टूटने के बाद इस शख्स को एक आइडिया आया और उसने इस टूटे हुए मिरर को चेंज करवाने की जगह एक जुगाड़ लगाया।
बता दें कि साइड मिरर टूटने के बाद इस शख्स ने अपनी कार में शेविंग मिरर लगा दिया। जैसे ही इस कैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हुई लोग इस ड्राइवर की तारीफ़ करने लगे वहीं कुछ ने उस ड्राइवर को बुरा-भला कहना भी शुरू कर दिया। लेकिन कुछ भी हो इस बात से ये तो साबित हो गया कि जुगाड़ करने के मामले में भारतीय सबसे आगे हैं।
Published on:
14 Mar 2019 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
