
16 देशों में 3 दिन तक हैक रहा कार्टून नेटवर्क, चलते रहे Adult Videos, लोग शेयर कर रहे स्क्रीनशॉट
नई दिल्ली। दो ब्राजीलियन हैकर्स ने हाल ही में बच्चों की वेबसाइट कार्टून नेटवर्क ( Cartoon Network ) को हैक कर लिया था। इन हैकर्स ने केवल एक देश की वेबसाइट को नहीं बल्कि 16 देशों की कार्टून नेटवर्क की वेबसाइट को हैक कर लिया। इन हैकर्स ने हैकर्स ने कार्टून नेटवर्क के वीडियो के बदले अरेबिक मीम्स, ब्राजीलियन हिप-हॉप सॉन्ग यहां तक की ब्राजीलियन मेल स्ट्रिपर्स वीडियो को भी दिखाया।
हैकर्स के इस कदम की वजह से अभिभावकों में खासी नाराज़गी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूके और रूस में कार्टून नेटवर्क पूरे वीकेंड हैक रहा। वेबसाइट के हैक हुए देशों में अफ्रीका, अरब, ब्राजील , चेक रिपब्लिक, डेनमार्क , जर्मनी, हंगरी, इटली, मैक्सिको , नीदरलैंड्स, नॉरवे, पोलैंड, रोमानिया, रूस और तुर्की हैं।
बीते हफ्ते इस गड़बड़ी को लेकर जांच की गई जिसमें इस बात का खुलासा कि ब्राज़ील के दो हैकर्स ने बच्चों की वेबसाइट को हैक कर दिया है। जानकारी मिलने के बाद कार्टून नेटवर्क ने कुछ दिनों के लिए अपनी वेबसाइट को बंद कर दिया और उसका अपडेटेड वर्जन अपलोड किया। इस भारी गड़बड़ी के बाद लोगों ने वेबसाइट के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया ( social media ) साइट ट्विटर पर पोस्ट किए हैं। जिसपर कई लोगों ने कैप्शन दिया है कि "कार्टून नेटवर्क की वेबसाइट पर एडल्ट वीडियो नजर आ रहे हैं।"
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स का दावा है कि बाकि कार्टून नेटवर्क वेबसाइट का भी उनके पास एक्सिस। लेकिन उन्होंने एक ही साइट पर छेड़छाड़ की। बता दें कि नेटवर्क यूके और कार्टून नेटवर्क रूस के आलावा किसी और वेबसाइट के हैक की खबर नहीं आई थी।
Published on:
10 May 2019 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
