22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिल्ली ने कुत्ते के साथ की मस्ती, लोग बोले ये हैं असल याराना

बिल्ली ने बड़े प्यार से सहलाया कुत्ते का पैर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
Cat Dog Friendship

Cat Dog Friendship

नई दिल्ली। कुत्ते ( Dog ) और बिल्ली ( Cat ) आमतौर पर एक-दूसरे के दुश्मन होते हैं। लेकिन इंटरनेट की दुनिया पर इन दोनों ही पालतू जानवरों का अनोखा वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल कुत्ते और बिल्ली का ये वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

नाले में गिरा हथिनी का बच्चा, मां ने खुद किया रेस्क्यू..देखें वायरल वीडियो

यह वीडियो लगभग 20-सेकंड का है। वायरल वीडियो क्लिप ( Video Clip ) को 7 मई को Reddit पर पोस्ट किया गया था। वीडियो में बिल्ली को बेहद ही मजेदार अंदाज में छेड़ते हुए देखा जा सकता है। बिल्ली जिस वक़्त कुत्ते के पैर पर अपने पंजे से सहला रही थी वो उस वक़्त आराम फरमा रहा था।

बिल्ली कुत्ते के पैर को छूने के लिए अपने पंजे को बॉक्स के दरवाजे ( Door ) को अंदर की ओर धकेलती है। बिल्ली ( Cat ) केवल कुत्ते को इस दौरान आराम से छूती है, ताकि कुत्ते की नींद में खलल न पड़े। इन दोनों जानवरों के बीच का तालमेल लोगों को खूब लुभा रहा है।

लॉकडाउन में घूमता दिखा ब्लैक पैंथर, फोटो को देख लोग बोले- ' जंगल में वापस लौट आया बघीरा'

सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक यूजर ने वीडियो ( Video ) देखकर लिखा बिल्ली कुत्ते से खास अंदाज में, "हैलो ( Hello ) ... हैलो ( Hello ) ..."बोल रही है। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "ओह, मुझे उम्मीद है कि वे अंततः दोस्त ( Friend ) बन जाएंगे!