
Child Vandalized House After Taking Back Mobile by his Mother video viral
Mobile Addicted Child: मौजूदा समय में छोटे बच्चे भी मोबाइल के आदी होते जा रहे हैं। बच्चों के लिए प्यार-दुलार, ट्रॉफी, मिठाई, खिलौने से कहीं ज्यादा जरूरी मोबाइल हो गया है। घर में बच्चे किसी कारणवश भी नाराज हो, रो रहे हो तो मोबाइल मिलते ही शांत हो जाते हैं। यह लगभग हर घर की यह कहानी है। लेकिन मोबाइल के नशे से बच्चों का भविष्य भी बिगड़ रहा है। ऐसे में मोबाइल अब वरदान की जगह अभिशाप बनता जा रहा है।
दिन-दिन भर मोबाइल में गेम खेलते और यूट्यूब पर वीडियो देखते बच्चे अपना समय जाया कर रहे हैं। इस बीच यदि घर के किसी बड़े व्यक्ति ने मोबाइल छीन लिया तो बच्चों को गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है। मोबाइल छीने जाने पर गुस्से में आकर बच्चे क्या कर सकते हैं, इसका एक ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मोबाइल छीने जाने से नाराज 15 साल के एक बच्चे ने अपने ही घर में गुंडों जैसा तोड़फोड़ किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
मोबाइल छीने जाने पर बच्चे द्वारा घर में तोड़फोड़ किए जाने का यह वीडियो आईपीएस अफसर दिपांशू काबरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक महिला रोते हुए अपने घर में हुए तोड़फोड़ को दिखा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि घर में एलईडी, ड्रेसिंग टेबल, डाइनिंग टेबल, कांच की अन्य सामान, फर्नीचर सहित अन्य कई सामान इधर-उधर टूटी हुई हालत में दिख रही है।
इस द्वश्य को देखकर यह अंदाजा लगता है कि शायद इस घर में भीषण चोरी हुई हो या डकैतों ने भीषण लूटपाट मचाई हो। लेकिन इस घर का ऐसा बुरा हाल इसी घर के चिराग ने की है। जी हां, यह तोड़फोड़ 15 साल के एक बच्चे ने अपने ही घर में की है। वीडियो को शेयर करने के साथ ही आईपीएस अफसर दीपांशू ने कैप्शन में लिखा, "घर पर ये तबाही 15 वर्षीय बच्चे ने मचाई क्योंकि उसकी मां ने उसका मोबाइल फोन ले लिया था।
दृश्य देखकर स्पष्ट है कि माता-पिता के लिए आज की पीढ़ी को मोबाइल एडिक्शन से बचने और इमोशंस और एक्शन्स पर नियंत्रण रखने की सीख, परवरिश में देना कितना जरूरी है।"
वीडियो देखकर आपको यह भलीभांति अंदाजा हो गया कि मोबाइल के नशे में बच्चे किस कदर बेकाबू हो गए है। एक मोबाइल छीन जाने पर 15 साल का एक बच्चा इस कदर हिंसक हो जाएगा यह बच्चों की बदलती मनोवृत्ति को बता रहा है। एक मोबाइल के लिए छोटे से बच्चे ने पूरे घर में तोड़-फोड़ कर दी। इससे लाखों का नुकसान साफ हुआ। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Published on:
16 Sept 2022 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
