18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां सफाईकर्मियों की बंपर सैलरी, साल का पैकेज 1 करोड़, फिर भी नहीं मिल रहा कोई

आमतौर पर सफाई के काम को छोटा माना जाता है। इसमें पैसे भी कम मिलती है। आस्ट्रेलिया में इस काम के लिए मोटी रकम दी जा रही है। कुछ कंपनियां सफाईकमियों के लिए एक करोड़ रुपए सालाना देने रही है। इसके बावजूद देश में इनकी कमी है। यहां पर इस काम के लिए लोग नहीं मिल रहे है।

2 min read
Google source verification
Cleaning Jobs High Salary

Cleaning Jobs High Salary

अपने देश में सफाईकर्मियों और चपरासी के काम को छोटा माना जाता है। आज के समय में ज्यादा पढ़े लिखे लोग इसमें रूची नहीं लेते है। वे डॉक्टर या इंजीनियर में अपना करियर बनाते है। क्योंकि इस काम में पैसे कम मिलते है। लेकिन एक देश ऐसा है जहां पर साफ—सफाई करने वालों को बंपर सैलरी दी जाती है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि साल का 1 करोड़ रुपए पैकेज देने के बावजूद भी यहां पर इस काम के लिए कर्मचारी नहीं मिल रहे है। दरअसल, इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में सफाईकर्मियों का मिलना आसान नहीं है। इसलिए कई कंपनियां मोटी सैलरी दे रही है। आइए जानते है पूरा मामला।

देश में सफाईकर्मियों की भारी कर्मी
इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में सफाईकर्मियों की कमी चल रही है। इसलिए कई कंपनियां सफाई कर्मचारियों का वेतन प्रति घंटे के हिसाब देने के लिए तैयार है। उन्हें औसतन 8 लाख रुपए हर महीने बतौर सैलरी दी जा रही है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इतने पैसे देने के बाद भी देश में सफाईकर्मियों की कमी है।

98 लाख तक बढ़ाई सैलरी
एक रिपोर्ट के अनुसार सफाईकर्मी का औसत सैलरी पैकेज 72 लाख रुपए ये से 80 लाख रुपए तक है, जबकि कई कंपनियां इसे 98 लाख तक भी बढ़ाने को तैयार हैं। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक सिडनी में मौजूद क्लीनिंग कंपनी Absolute Domestics की मैनेजिंग डायरेक्टर जोए वेस के मुताबिक कर्मचारियों की सैलरी बढ़ा दी है। कंपनी का कहना है कि इतनी सैलरी में भी सफाई के लिए लोग ही नहीं मिल रहे।

यह भी पढ़ें- विज्ञान भी है यहां फेल! दिन में तीन बार रंग बदलता है ये शिवलिंग, दूसरे छोर का अंत नहीं



अब घंटे के हिसाब से मिलता है वेतन
क्लीनिंग डिपार्टमेंट की सैलरी बढ़ाकर 45 डॉलर यानि 3600 रुपये/घंटा कर दी गई है। सफाई कर्मचारियों की कमी ऑस्ट्रेलिया में बीते साल 2021 से ही चल रही है। करीब साल भर पहले जहां उन्हें 2700 रुपये/घंटा मिलता था, वहीं अब उन्हें 3500-3600 रुपये ऑफर किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अनोखी सड़क! गाड़ी वालों को सुनाती है म्यूजिक, वीडियो देखकर हर कोई हैरान


करोड़ रुपये तक जा रहा है सालाना पैकेज
एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की दूसरी कंपनियों का भी है और सफाई कर्मचारियों का वेतन हर जगह 3000 रुपये/ घंटे से ऊपर दे रही है। कुछ कंपनियां तो इसे 4700 रुपये/घंटा या उससे ज्यादा कर दी है। इसके साथ ही अब उनकी सैलरी साल में 98 लाख रुपये से भी आगे पहुंच जाएगा। खिड़कियां और गटर साफ करने के लिए 82 लाख रुपए/सालाना तक ऑफर किए जा रहे हैं। कुछ कंपनियों सफाईकर्मियों को एक करोड़ रुपए सालाना देने के लिए तैयार है।