
Mercedes car
कर्मचारी की ईमानदारी और कड़ी मेहनत से प्रभावित होकर मालिक द्वारा उपहार दिए जाने के बारे में आपने कई बार पढ़ा और सुना होगा। इन दिनों एक बिजनेसमैन सुर्खियों में छाए हुए है। उन्होंने अपने कर्मचारी को बहुत ही महंगा गिफ्ट दिया है। सोशल मीडिया पर इस मालिक की खूब तारीफ की जा रही है। केरल के एक स्टेट चेंज के मालिक ने अपने भरोसेमंद कर्मचारी को इनाम में सोना-चांदी, रुपए नहीं बल्कि 45 लाख रुपए की आलीशान मर्सिडीज कार तोहफे में दी है। आइए जानते है इस दिलदार मालिक और ईमानदार कर्मचारी के बारे में है।
22 साल से बिजनेसमैन के साथ कर रहे है काम
आपको बता दें कि सीआर अनीश बीते 22 सालों से बिजनेसमैन और रिटेल चेन एके शाजी के साथ काम कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, शाजी के साथ तब से जुड़े हुए हैं, जब उन्होंने अपना काम शुरू किया था। अनीश को ईमानदारी और कड़ी मेहनत का यह ईनाम मिला है। बिजनेसमैन शाजी ने इतने लंबे वक्त तक साथ काम करने के बदले उन्हें मर्सिडीज-बेंज जीएलए क्लास 220 डी की चाबी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें - 42 सेकंड में कमाए 1 करोड़ 75 लाख रुपए, जानिए कमाई की ये खास तरकीब
कर्मचारी नहीं बल्कि साथी की तरह मानते है
बिजनेसमैन शाजी ने कहा कि अनीश तब से मेरे साथ है, जब मैंने व्यापार शुरू किया था। उन्होंने मुझे कभी निराश नहीं किया। वह मेरे लिए एक स्तंभ की तरह हैं। मैं समर्पण के लिए उनका धन्यवाद करता हूं। मैं उन्हें कर्मचारी नहीं बल्कि एक साथी के रूप में देखता हूं। शाजी ने अनीश और उसके परिवार को काली एसयूवी देते हुए खुद का एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें - 60 साल दिहाड़ी मजदूर बना मॉडल, वायरल फोटो से रातों रात बदल गई किस्मत
6 कर्मचारियों को भी दे चुके है मर्सिडीज
ऐसा पहली बार नहीं है जब शाजी ने अपने कर्मचारी का आलीशान मर्सिडीज कार ईमान में दी है। दो साल पहले भी वे अपने 6 कर्मचारियों को ये महंगी कारें तोहफे में दे चुके है। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपने कर्मचारी की कड़ी मेहनत को पहचानने के लिए शाजी की तारीफ की।
Published on:
18 Feb 2022 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
