24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राइवर को सताती थी गांव की याद, ऑटो को ही बदल दिया छोटे से गांव में, देखें तस्वीरें

ऐसे बहुत से लोग है जो दो वक्त की रोटी के लिए अपने परिवार और दोस्तों से बहुत दूर रहे है। करीबियों से दूर रहने हर किसी की बस की बात नहीं है। इस दौरान वे उनको बहुत मिस करते है। उनसे जुड़ी हर चीज उनकी याद दिलाती है। कुछ लोग से भी है जो करीबियों की पसंदीदा चीजों को अपने साथ रखते है।

2 min read
Google source verification
auto

auto

ऐसे बहुत से लोग है जो दो वक्त की रोटी के लिए अपने परिवार और दोस्तों से बहुत दूर रहे है। करीबियों से दूर रहने हर किसी की बस की बात नहीं है। इस दौरान वे उनको बहुत मिस करते है। उनसे जुड़ी हर चीज उनकी याद दिलाती है। कुछ लोग से भी है जो करीबियों की पसंदीदा चीजों को अपने साथ रखते है। ऐसा ही कुछ ओडिशा में ऑटो रिक्शा चलाने वाले साथ हो रहा है। भुवनेश्वर में ऑटो रिक्शा चलाने वाले सुजीत दिगल भी अपने गांव को बहुत याद कर रहे है। सुजीत ने अपने रिक्शा को ही एक ‘छोटे से गांव’ में बदल दिया। जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें :— FASTag चोरी, डैमेज या फटने पर घबराए नहीं, घर बैठे पाएं समाधान

ऑटो को ही बना डाला 'देसी'
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सुजीत दिगल अपने ऑटो रिक्शा में मिनी गार्डन, मछली, खरगोश और पक्षी आदि को लेकर चलता है। दरअसल, कंधमाल के एक गांव से आने वाले सुजीत, ओडिशा के भुवनेश्वर में ऑटो रिक्शा चलाते हैं। उन्हें अपने देस और माटी की याद सताने लगी। उन्होंने अपने रिक्शा को ही एक ‘छोटे से गांव’ में बदल दिया। अब उन्हें ऐसा लगता है मानों वो अपने घर के करीब हों। इस कारण वह सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहा है।

यह भी पढ़ें :— बदल जाएगा आपका आधार कार्ड, ATM की तरह होगा वॉलेट में फिट, घर बैठे ऐसे मंगाएं

बेजुबानों के बारे में सोचिए
एक इंटव्यूट के दौरान सुजीत ने बताया कि वह कंधमाल के एक गांव का रहना वाला है। उनको अपने मूल स्थान की बहुत याद आती है। वह इस बड़े शहर में घुटन सी महसूस करता है। फिलहाल वह अपने गांव नहीं जा सकता। इसलिए उन्होंने अपने ऑटो को इस तरह से डिजाइन करने के बारे में सोचा। इसमें मौजूद पौधे, पक्षी और पशु मुझे मेरे गांव की अनुभूति कराते हैं। इस वजह से वह लोगों के बच पॉपुलर हो गए। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को देखकर लोग कई प्रकार प्रतिक्रियाएं दे रहे है। कई लोगों को सुजीत का ऑटो में पौधे रखना बहुत पसंद आया। वहीं उन्होंने जिस तरह से पिंजरे में पक्षी, खरगोश और मछली को रखा है उसकी काफी आलोचना भी हुई।फिलहाल इन तस्वीरों की वजह से वह चर्चा में बने हुए है।