
Viral Photos
नई दिल्ली। अक्सर आपने लोगों को ये कहते सुना होगा कि डॉक्टर्स ( Doctors ) भगवान का दूसरा रूप होते हैं। जितनी हिम्मत के साथ दुनियाभर के डॉक्टर कोरोना ( Corona ) को हराने में लगे हैं उसे देखकर तो अब पूरी दुनिया यही कह रही होगी कि हां ये वाकई सच बात है।
दुनिया के तमाम देशों से आपको कई ऐसे डॉक्टर्स की कहानी सुनने को मिली होगी जो कोरोना से संक्रमित मरीजों को ठीक करने के लिए अपनी जान पर खेलकर चौबीसों घंटे कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर भी इससे जुड़े कई वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इंटरनेट पर भोपाल के चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉ. सुधीर देहारिया की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो के मुताबिक वो पांच दिनों की ड्यूटी के बाद अपने घर वापस आए और उन्होंने अपनी फैमिली के साथ चाय पी। इस फोटो में डॉ. साहब अपनी फैमिली से एक तय दूरी पर बैठे हैं।
आपको बता दें कि कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा किसी आम इंसान की बजाय हेल्थ वर्कर को ज्यादा रहता है। इसलिए फोटो में दिख रहे डॉक्टर साहब ने घर के बाहर बैठकर चाय पी, ताकि वो इस संक्रमण को किसी दूसरे तक न पहुंचाए। डॉ. सुधीर की फोटो को शेयर कर लोग उन्हें असली हीरो कह रहे हैंं।
Published on:
01 Apr 2020 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
