scriptCoronavirus: हो जाएं सतर्क, इन महिलाओं को है कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा | Coronavirus more risk to women who taking contraceptive pills | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Coronavirus: हो जाएं सतर्क, इन महिलाओं को है कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा

-Coronavirus in India: भारत में कोरोना का संक्रमण ( Covid-19 Virus ) तेजी से फैलता ही जा रहा है। -तमाम कोशिशों के बावजूद वायरस बेकाबू होता जा रहा है। -कोरोना पर लगातार शोध ( Covid-19 Research ) चल रहे हैं। ऐसे में वायरस को लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं। -हाल ही में सामने आया है कि गर्भनिरोधक गोलियां ( Contraceptive Pills ) लेने वाली महिलाओं को कोरोना का ज्यादा खतरा है।

Aug 11, 2020 / 04:24 pm

Naveen

Coronavirus more risk to women who taking contraceptive pills

Coronavirus: हो जाएं सतर्क, इन महिलाओं को है कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा

नई दिल्ली।
Coronavirus in india भारत में कोरोना का संक्रमण ( COVID-19 virus ) तेजी से फैलता ही जा रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद वायरस बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 53,601 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही कुल संक्रमितों ( Covid-19 Cases ) की संख्या 22,68,675 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान 871 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 45,257 के आंक़ड़े पर पहुंच गई है। हालांकि, राहत की बात है कि 1583489 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

इसी बीच कोरोना पर लगातार शोध ( Covid-19 Research ) चल रहे हैं। ऐसे में वायरस को लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं। हाल ही में सामने आया है कि गर्भनिरोधक गोलियां ( Contraceptive Pills ) लेने वाली महिलाओं को कोरोना का ज्यादा खतरा है। ऐसे में उन्हें सतर्क रहने की ज्यादा जरूरत है।

COVID-19: कल आएगी Russia की corona Vaccine, इन्हें दिया जाएगा सबसे पहला टीका!

सतर्क रहने की जरूरत
अमेरिका के मेन हेल्थ नेटवर्क से जुड़े रिप्रोडक्टिव इंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉक्टर डेनियल स्प्रैट ने इस बात की जानकारी दी है। जिसके मुताबिक, जो महिला गर्भनिरोधक गोलियां खा रही हैं, उन्हें सतर्क रहने की खास जरूरत है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसी महिलाएं कोरोना वायरस का शिकार हो सकती है। क्योंकि, गर्भनिरोधक गोलियों में एस्ट्रोजन होता है जो रक्क वहिका को सिकोड़ देता है। कोरोना के कारण शरीर में खून के थक्के बनने की संभावना ज्यादा है। वहीं कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शरीर में खून के थक्के बनना ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

भारत में कोरोना ग्राफ
WHO के आंकड़ों बेहद ही चौंकाने वाले है। WHO के मुताबिक 4 से 10 अगस्त तक भारत में दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले सबसे ज़्यादा नए मामले आए हैं। 10 अगस्त को जहां यूएसए में 53,893, ब्राजील में 49,970 सामने आए। जबकि, भारत में 62,064 नए मामले सामने आए थे। पिछले 4 दिनों से रोजाना 50 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यही वजह है कि कुछ राज्यों में फिर से लॉकडाउन लागू किया गया है।

Home / Hot On Web / Coronavirus: हो जाएं सतर्क, इन महिलाओं को है कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो