
Crocodile hunts down drone
सोशल मीडिया के इस बढ़ते दौर में आजकल तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। जहाँ कुछ वीडियो बेहद ही अजीब होते हैं, तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है। अक्सर ही सोशल मीडिया यूज़र्स इस तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं और कई वीडियो तो वायरल हो जाते हैं और इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है। महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर ही अपने ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर इस तरह के हटकर वायरल वीडियो (Viral Video) शेयर करते रहते है। हाल ही में उन्होंने एक हटकर वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
मगरमच्छ ने किया ड्रोन का शिकार
आनंद महिंद्रा ने हाल ही में जो वीडियो शेयर किया है उसमें पानी के ऊपर एक ड्रोन उड़ता दिखाई दे रहा है। वहीँ एक मगरमच्छ पानी के अंदर ड्रोन पर नज़र बनाए हुए है। उड़ते हुए ड्रोन आगे बढ़ते हुए ऊपर भी जाता है, फिर भी मगरमच्छ अपनी नज़र उस ड्रोन से नहीं हटाता है। इसके बाद मगरमच्छ पानी से बाहर छलांग लगाते हुए ड्रोन का शिकार करते हुए उसे अपने मुँह से दबोच लेता है।
यह भी पढ़ें- बंदरों ने इस्तेमाल किया स्मार्टफोन, किरेन रिजिजू ने शेयर किया मज़ेदार Viral Video
वीडियो को मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स
आनंद महिंद्रा के इस वीडियो को ट्विटर पर ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब तक इस वीडियो को 18 लाख लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक 25.6 हज़ार लाइक्स, 2,328 रीट्वीट्स, 153 कोट ट्वीट्स और 498 रिप्लाईस आ चुके हैं। लोग इस वायरल वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और रिप्लाईस में ठहाके लगाने के साथ ही प्रकृति की तारीफ भी कर रहे हैं। कुछ लोग रिप्लाईस में अपनी महिंद्रा की गाड़ियों की समस्या भी शेयर कर रहे हैं।
प्राकृतिक दुनिया की टेक्नोलॉजी के सामने हमेशा होगी जीत
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मगरमच्छ के ड्रोन का शिकार करने लेकर एक बात भी लिखी। उन्होंने लिखा कि यह इस बात का सबूत है कि टेक्नोलॉजी के सामने प्राकृतिक दुनिया हमेशा जीतेगी।
यह भी पढ़ें- 115 साल की महिला बनी दुनिया की सबसे ज़्यादा उम्र की इंसान, बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
Updated on:
29 Oct 2024 12:14 pm
Published on:
21 Jan 2023 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
