
Viral video
नई दिल्ली। कोरोना ( coronavirus )की वजह से दुनियाभर में लोगों का वर्क फ्रॉम होम मिला हुआ है। घर से काम करना बोलने में बड़ा ही आसान लगता हो लेकिन ये इतना भी आरामदायक नहीं। वर्क फ्रॉम होम के दौरान सबसे बड़ी दिक्कत घर पर होने वाली डिस्टरबेंस से आती होगी।
अब जाहिर सी बात है कि अगर आप घर ( Home ) पर हो काम में मन लग रहा है ऐसा कहना बेमानी ही होगा। घर पर कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिससे आपका ध्यान भटकता रहता है और आप ऑफिस ( Office ) के काम को पूरे एकाग्रता के साथ नहीं कर पाते।
इसी से जुड़ा एक वाकया हाल ही में देखने को मिला। दरअसल एक टीवी न्यूज रिपोर्टर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। टीवी न्यूज रिपोर्टर ने जब अपने घर के किचन में खड़े होकर वीडियो शूट कर रही थी तभी वहां उसके पिता बिना शर्ट के पहुंच जाते हैं। उसके पिता टीशर्ट पहनते हुए कैमरे के फ्रेम में आ जाते हैं।
जैसिका लैंग ( Jessica Lang ) सनकोस्ट न्यूज नेटवर्क में रिपोर्टर के पद पर काम करती हैं। उन्हें भी कंपनी ने लॉकडाउन के चलते वर्क फ्रॉम होम दे रखा है। जेसिका को घर में किसी शांत जगह पर कैमरे पर वीडियो शूट करना था। उसने घर के किचन को चुना।
जब वह अपने किचन ( Kitchen ) में कोरोना वायरस पर एक वीडियो ( Video ) शूट कर रही थीं, तभी उनके पिता बिना शर्ट के कैमरे के फ्रेम में दिख जाते हैं। जैसिका लैंग अपने पिता को इस तरह से किचन के अंदर आता देख, चिल्ला उठती है- 'Dad!'
इस वीडियो को जैसिका ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर लिखा, 'ये ठीक होगा'। इस वीडियो को 14 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। अब ये बात ठीक है कि वर्क फ्रॉम होम में आपको ट्रैवल नहीं करना होता, आपका समय और पैसा बचता है। लेकिन घर में होने वाली डिस्टरबेंस ऑफिस के काम के दौरान आपका ध्यान भी भटकाती है।
Published on:
03 Apr 2020 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
