
IGI Airport
नई दिल्ली। विमान सेवा कंपनियों और हवाई अड्डों की रैकिंग करने वाली वेबसाइट स्काईट्रैक्स ( Skytrax ) ने दिल्ली हवाई अड्डे को दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों में शामिल किया है। दिल्ली का आईजीआई हवाई अड्डा ( Delhi's Indira Gandhi International Airport ) स्काईट्रैक्स के शीर्ष 50 में शामिल होने वाला देश का पहला हवाई अड्डा बन गया है।
इसकी रैंकिंग पिछले साल के 59 से सुधरकर इस वर्ष 50 पर पहुँच गई है। इसके साथ ही आईजीआई ( Indira Gandhi International Airport ) को छह से सात करोड़ के बीच यात्रियों की आवाजाही वाले हवाई अड्डों में दुनिया का सातवाँ सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा भी घोषित किया गया।
सिंगापुर ( Singapore ) के फेमस चांगी हवाई अड्डे को लगातार आठवें साल सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का खिताब मिला । टोक्यो का हनेदा और दोहा का हमद हवाई अड्डा क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा भारत से मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद हवाई अड्डों को भी शीर्ष 100 में जगह बनाने में कामयाब रहेय़
मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( Chhatrapati Shivaji International Airport ) पिछले साल के 64वें स्थान पर था। जो कि इस साल 52वें स्थान पर आ गया। वहीं बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( Kempegowda International Airport Bengaluru ) लिस्ट में 69वें से 68वें स्थान पर पहुँच गया है।
हैदराबाद का राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( Rajiv Gandhi International Airport ) 66वें स्थान से खिसककर इस साल 71वें स्थान पर रहा। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह जयपुरियार ने इस सम्मान के लिए स्काईट्रैक्स को शुक्रिय कहा।
Published on:
15 May 2020 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
