
बैसाखी के सहारे चलने वाले इस लड़के ने खेला इतना जबरदस्त फुटबॉल, वीडियो हो गया वायरल
नई दिल्ली: बचपन में आपने कई खेल खेलें होंगे, जैसे- क्रिकेट, गिल्ली डंडा, फुटबॉल आदि। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे बच्चे को फुटबॉल खेलते हुए देखा है जिसके पैर में दिक्कत हो। शायद नहीं देखा होगा क्योंकि कुदरत का ऐसा करिश्मा काफी कम देखने को मिलता है। लेकिन म्यांमार ( Myanmar ) के कुआंग खांत लिन ऐसा ही कुछ कर रहे हैं।
कुआंग की उम्र 16 साल है और उनका दायां पैर खराब है। बावजूद इसके वो कभी चुनौतियों से नहीं हारे और फुटबॉल ( football ) खेलते हैं। यही नहीं कुआंग ने हाल ही में हुई स्थानीय टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर का खिताब भी जीता है। बचपन से कुआंग का दायां पैर खराब है, लेकिन जब वो 5 साल के थे तो उन्होंने पहली बार फुटबॉल को किक मारी थी। उन्हें ये अच्छा लगा था और तब से ही उन्हें ये खेल ( Game ) खेलने का शौक चढ़ गया। कुआंग बैसाखी का सहारा लेते हैं जो कि उनके अंकल ने बनाकर उन्हें दी थी। मौजूदा समय में कुआंग स्कूल ( School ) पढ़ रहे हैं और वो मैकेनिकल इंजनीनियरिंग करना चाहते हैं।
कुआंग बड़े ही अच्छे तरीके से फुटबॉल खेलते हैं, जब भी उनके पास फुटबॉल होती है तो उन्हें रोकना बेहद मुश्किल होता है। कुआंग लियोनेल मैसी ( Lionel Messi ) के काफी बड़े फैन हैं। साथ ही वो मैसी की तरह ही फ्री किक की प्रैक्टिस कर रहे हैं। वो बड़े होकर फुटबॉल कोच बनने की चाहत भी रखते हैं। वो बैसाखी का सहारा लेकर इतने अच्छे तरीके से फुटबॉल खेलते हैं, जिस तरह शायद एक नॉर्मल आदमी भी नहीं खेल पाता। कुआंग का ये वीडियो ( video ) सोशल मीडिया ( social media ) पर जमकर वायरल ( viral ) हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
Published on:
15 Apr 2019 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
