महिला ने हफ्तों तक घर में छुपाकर रखा बॉयफ्रेंड का शव, जब पता चली वजह तो सब रह गए दंग
- मरे शख्स के साथ रहती थी महिला
- वजह कर रही है सबको हैरान
- पुलिस भी रह गई दंग

नई दिल्ली: कुदरत का नियम है कि जो इस दुनिया में आया है उसे एक न एक दिन दुनिया छोड़कर जाना ही है। लेकिन जब कोई अपना दुनिया छोड़कर जाए तो उसका दुख क्या होता है, ये तो कोई अपना ही जान सकता है न कि पराया। अपने को खोने के बाद लोग बड़े ही दुखी होते हैं और कई लोग तो दिनों, हफ्तों या फिर महीनों तक सदमे में रहते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।
ढाका से कोलकाता जा रही थी फ्लाइट, अचानक विमान के अंदर हुआ कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया अंचभित
अमेरिका ( America ) के मिशिगन ( Michigan ) शहर में रहने वाली एक महिला ने अपने मरे हुए ब्वॉयफ्रेंड की लाश को हफ्तों तक घर में रखा। इस महिला ने ऐसा इसलिए किया ताकि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend ) का एटीएम ( ATM ) इस्तेमाल कर सके। महिला 49 साल की है और उसका ब्वॉयफ्रेंड 61 साल का था। दरअसल, जब लड़के के घर वालों को हफ्तों तक उसका पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की। इसके बाद पुलिस ने महिला के घर में तलाशी ली और जो मंजर उनके सामने आया वो उसे देखकर खुद हैरान रह गए।
पुलिस ( Police ) जैसे ही महिला के घर तलाशी लेने पहुंची तो उन्हें सड़े हुए मांस की बदबू आने लगी। वहीं जब इसकी छानबीन की गई तो देखा कि अपार्टमेंट की एक कुर्सी पर बैठे शख्स में से ये बदबू आ रही थी। ये कोई जिंदा शख्स नहीं बल्कि इसी महिला का ब्वॉयफ्रेंड था, जिसकी हफ्तों पहले ही मौत हो चुकी थी। महिला ने बताया कि इसकी मौत हफ्तों पहले हो चुकी थी और वो उसके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रही थी। महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Weird News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi