26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिच्छुओं ने इस श्ख्स को बना दिया अमीर, किंग कोबरा से भी महंगा है जहर

बिच्छू की भी कई तरह की प्रजातियां होती है। कुछ बिच्छू ऐसे होते हैं जिनके काटने से व्यक्ति की मौत हो जाती है।कैंसर के इलाज के लिए नीले रंग के बिच्छू के जहर का इस्तेमाल किया जाता हैइंरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इसे बेचने पर करोड़पति बन सकते हैं।

2 min read
Google source verification
 scorpions for venom

scorpions for venom

नई दिल्ली। बिच्छू बहुत ही जहरीला जानवर होता है और इसकी कई प्रकार की प्रजातियां होती है। बिच्छू के काटने पर बहुत दर्द होता है। कुछ बिच्छू ऐसे होते हैं जिनके काटने से व्यक्ति की मौत हो जाती है। सांप की तरह बिच्छू से भी सभी डरते है। आज आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिसको बिच्छुओं ने मालामाल बना दिया है। हम बात कर रहे है मिस्र के रहने वाले 25 वर्षीय मोहम्मद हामदी की। मोहम्मद ने आर्कियोलॉजी में डिग्री की पढ़ाई को छोड़ दी। क्योंकि उनको मिस्र के रेगिस्तानी और तटीय इलाकों से बिच्छू पकड़ने का शौका था। इस शौक ने हामदी को अमीर आदमी बना दिया।

यह भी पढ़े :— अनोखा रिवाज! दामाद को दहेज में देते हैं 21 जहरीले सांप

बहुत महंगा बिकता है बिच्छू का जहर
खबरों के अनुसार, मोहम्मद हाम्दी इन बिच्छुओं का जहर निकालते हैं, जिसका इस्तेमाल दवाएं बनाने में किया जाता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक ग्राम जहर के बदले उन्हें करीब 10, 000 डॉलर यानी 73 लाख रुपए मिलते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिच्छू के एक ग्राम जहर से करीब 20.50 हजार तक एंटीवेनोम विषरोधक, डोज़ बनाए जा सकते हैं। एंटीवेनोम ड्रग तैयार करते वक्त बिच्छू के जहर की क्वांटिटी में बड़ी सावधानी बरती जाती है।

यह भी पढ़े :— सांप से भी ज्यादा जहरीले होते है ये खूबसूरत पौधे, छूने से जा सकती है किसी की जान


कई बीमारियां की बनाती है दवाइयां
आज के समय मोहम्मद हाम्दी कायरो वेनोम कंपनी के मालिक बन गए हैं। ये एक ऐसा प्रोजेक्ट है जहां अलग.अलग प्रजाति के 80 हजार से ज्यादा बिच्छू और सांप रखे जाते हैं। इन सांप और बिच्छुओं का जहर निकालकर दवा बनाने वाली कंपनियों को बेच दिया जाता है। मोहम्मद हाम्दी बोश्ता बिच्छुओं का ये जहर यूरोप और अमेरिका में सप्लाई करते हैं। जहां इनका इस्तेमाल एंटीवेनम डोज़ और हाइपरटेंशन जैसी तमाम बीमारियों की दवाइयां बनाने में किया जाता है। बिच्छू का एक ग्राम जहर बेचने पर उन्हें 10 हजार यूएस डॉलर यानी करीब 73 लाख रुपए मिलते हैं।