
Eshna kutty
आमतौर पर देखा जाता है कि आजकल लड़कियां साड़ी बहुत कम ही पहनती है। यदि वह किसी मौके पर साड़ी पहन भी लेती है तो उनको चलने परेशानी होती है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की साड़ी पहनकर शानदार डांस कर ही है। हम बात कर रहे है हूप डांसर एश्ना कुट्टी की। एश्ना कुट्टी का 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर किया गया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एश्ना ने साड़ी पहनकर हूला हूप करते हुए इस गाने पर डांस किया। जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गए और इस डांस को सबसे जबरदस्त बताया। सभी लोग उनके डांस की तारीफ कर रहे है। इस वीडियो को एश्ना ने 24 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है।
एश्ना की मां ने रि-ट्वीट किया वीडियो
एश्ना के इस डांस वीडियो को उनकी मां और जर्नलिस्ट चित्रा नारायणन ने ट्विटर पर रि-ट्वीट किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सुबह बहुत सारे वॉट्सऐप मैसेज के साथ उठी। मिलिए मेरी बेटी से, जिसने #sareeflow ट्रेंड पर डांस किया।’ हूला हूप्प डांस करते समय एश्ना ने मैरून कलर की साड़ी और स्नीकर्स पहने नजर आ रही है। वीडियो में उनकी बेटी को दिल्ली 6 के फेमस सॉन्ग पर डांस करते देखा जा सकता है। एश्ना कुट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 40 हजार से ज्यादा अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपने किसी पोस्ट में #SareeFlow हैशटैग का प्रयोग नहीं किया है। उसने पहले भी वह हूप डांसिंग के अपने वीडियो साड़ी पहनकर पोस्ट करती आई है।
View this post on InstagramA post shared by Eshna Kutty (@eshnakutty) on
साड़ी प्लो हैशटैग की बताई वजह
साड़ी फ्लो हैशटैग का प्रयोग करने के बारे में हूप डांसर एश्ना ने कहा कि साड़ी में हूप डांस करने के बारे में लंबे समय से सोच रहे थे। इसे पहनकर डांस करके मैं कोई उत्तेजित वीडियो नहीं बनाना चाहती थी। इसमें यह दिखाना चाहती थी कि बिना किसी दबाव के साड़ी में आरामदायक महसूस करते हुए और खुशी के साथ मजे से डांस किया जा सकता है। एश्ना के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। अब तक इस डांस वीडियो को 12 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग चुके चुके है।
Published on:
27 Sept 2020 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
