
electric wingsuit
नई दिल्ली। आपने अब तक कहानियां और फिल्मों में इंसानों को पक्षों की तरह आसमान में उड़ते हुए देखा और सुना होगा। बचपन में हर किसी का सपना होता है कि वह भी चीड़ियां की तरह हवा में उड़ान भरे। आपको यह जानकर खुशी होगी कि यह सपना अब सच होने जा रहा है। जी हां, बीएमडब्ल्यू कंपनी ने एक विंगसूट को तैयार किया है। इस इलेक्ट्रिक जैकेट की मदद से इंसान हवा में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर गोता लगा सकता है।
186 मील प्रति घंटे की गति से भर सकते है उड़ान
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह विंगसूट 186 मील प्रति घंटे की गति से आसमान में उड़ सकती है। जबकि सामान्य सूट केवल 62 मील प्रति घंटे तक पहुंचते हैं। इसका डिजाइन पेशेवर स्काइडाइवर पीटर साल्जमैन ने तैयार किया है। खबरों के अनुसार पहले एक ड्राइंग से इसका डिजाइन शुरू किया था, जो आज असल में बनकर सबके सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि इस विंगसूट के चेस्ट माउंट पर दो कार्बन प्रोपेलर लगे हुए है। ये 7.5 kW की पॉवर है। खबरों के अनुसार, इसमें 25,000 rpm की गति और 15 kW का कुल आउटपुट होता है। खास बात है कि यह पांच मिनट के लिए उपलब्ध होता है।
2017 में मिला था आइडिया
सैल्जमैन ने 2017 में इसको बनाने का विचार आया था। इसके बाद एक स्केच बनाया जो आज डिजिटल मॉडल और फिर पहले प्रोटोटाइप में बदल गया। साल्जमैन का कहना है कि पहले इस डिजाइन को एक कार्डबोर्ड से बनाया था और उन्होंने इसे इसलिए बनाया ताकि वह फ्लाई यूनिट के आकार, जैसे बैटरी और हर चीज के साथ इम्पेलर यूनिट को महसूस कर सकूं।
पहली उड़ान 10,000 फीट हवा में
बताया जा रहा है कि पहली उड़ान के लिए इसके डिजायनर सैल्जमैन को एल्प्स पर्वत श्रृंखला पर 10,000 फीट हवा में लाया गया था। इससे कूदने के बाद, डेयरडेविल पहाड़ की दिशा की ओर बढ़ गया। सूट की स्पीड ने सभी को हैरत में डाल दिया। साल्जमैन ने हाई-टेक विंगसूट के साथ 30 से अधिक परीक्षण कूद पूरी की और फिर इसे आकाश में ले जाने का समय था।
Published on:
10 Nov 2020 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
