
दिल्ली पुलिस की महिला पुलिसकर्मी जमकर नाची सपना के इस गाने पर, वीडियो हो रहा है वायरल
नई दिल्ली: अमूमन देखा जाता है कि कई लोग गानों पर डांस ( Dance ) करने में काफी शरमाते हैं, लेकिन अगर गाने सपना चौधरी ( Sapna Choudhary ) के हरियाणवी ( Haryanvi ) हो तो सभी झूमने लगते हैं। ऐसे में एक अलग ही माहौल बनता है। सपना अपने गानों और डांस से लोगों के दिलों में जगह बनाने के साथ-साथ काफी धूम भी मचा चुकी है। ऐसी ही धूम दिल्ली ( Delhi ) के महिला पुलिस के एक कार्यक्रम के दौरान देखने को मिली।
दरअसल, शनिवार को दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में ऑल वुमन संपर्क सभा के तहत आयोजित 'सुनो सहेली' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्टेज पर महिला पुलिसकर्मियों ने खूब डांस किया और वो भी सपना चौधरी के गाने 'तेरी आख्या का यो काजल' पर। वहीं अब इस डांस का वीडियो ( video ) सोशल मीडिया ( social media ) पर जमकर वायरल ( Viral ) हो रहा है। जहां पहले एक-दो महिला पुलिसकर्मी डांस कर रहे थे तो वहीं फिर लगभग सभी महिला स्टेज पर डांस करने पहुंच गई और जमकर डांस किया। वहीं किसी महिला पुलिसकर्मी ने आईपीएस ( IPS ) बेनिता मेरी जेकर को भी डांस करने के लिए बुलाया। इसके बाद तो यहां अलग ही माहौल बन गया।
ये कार्यक्रम महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया था। वहीं बात अगर सपना चौधरी की करें तो सपना चौधरी अपने गानों और डांस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, उनकी लोकप्रियता बिग बॉस सीजन 11 ( Bigg Boss Season 1 1) के बाद से काफी बड़ी। उनके गाने हर किसी के सिर चढ़कर बोलते हैं। हाल ही में राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर काफी शोर उठा कि डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस ( Congress ) ज्वाइन कर ली है। हालांकि, इसके बाद बातें बीजेपी ( BJP ) में शामिल होने की भी उठी। लेकिन सपना ने इन सभी अटकलों को गलत बताया।
Published on:
01 Apr 2019 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
