scriptgatipalli shivpal becomes indias first dwarf to get driving licensen | ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने वाला देश का पहला बौना व्यक्ति, लिम्का बुक में नाम दर्ज | Patrika News

ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने वाला देश का पहला बौना व्यक्ति, लिम्का बुक में नाम दर्ज

locationनई दिल्लीPublished: Dec 06, 2021 02:55:58 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

हैदराबाद का एक 42 वर्षीय व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने वाला भारत का सबसे छोटा व्यक्ति बन गया है। करीब तीन फीट के गट्टीपल्ली शिवपाल (Gatipalli Shivpal) ने तेलंगाना के करीमनगर जिले से लाइसेंस हासिल करने के लिए तमाम मुश्किलों को पार कर लिया है।

Gatipalli Shivpal
Gatipalli Shivpal

नई दिल्ली। हैदराबाद का एक 42 वर्षीय व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने वाला भारत का सबसे छोटा व्यक्ति बन गया है। करीब तीन फीट के गट्टीपल्ली शिवपाल (Gatipalli Shivpal) ने तेलंगाना के करीमनगर जिले से लाइसेंस हासिल करने के लिए तमाम मुश्किलों को पार कर लिया है। शिवपाल को भारत में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बनने की उपलब्धि के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (The Limca Book of Records) में नामांकित किया गया है। शिवपाल ने कहा कि मेरी ऊंचाई के कारण लोग मुझे चिढ़ाते थे और आज मैं द लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और कई अन्य लोगों के लिए नामांकित हूं। कई छोटे लोग मुझसे ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए संपर्क कर रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.