18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मातम में बदली शादी की खुशियां, मंगेतर के सामने ही तड़प-तड़प कर दूल्हे ने तोड़ा दम

ब्राजील में एक कपल शादी के एक दिन पहले प्री वेडिंग फोटोशूट कर रहे थे। इस दौरान एक हादसे में दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई। चंद पलों ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया।

2 min read
Google source verification
pre-wedding-photoshoot

pre-wedding-photoshoot

नई दिल्ली। हर शख्स अपनी शादी को सबसे हटकर और यादगार बनाना चाहता है। हर कोई अहम पल के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करता है। इसके लिए कुछ लोग महीनों पहले ही तैयारियों में जुट जाते है। शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन प्री वेडिंग फोटोशूट करवाते है। आजकल ये यह एक सामान्य बात है। कुछ लोग प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए ऐसी जगह चुनते है, जहां वे हादसे का शिकार हो जाते है। ब्राजील में एक कपल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। शादी के एक दिन पहले दूल्हा-दुलहन प्री वेडिंग फोटोशूट कर रहे थे। इस दौरान एक हादसे में दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई। चंद पलों ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया।

मंगेतर के साथ दूल्हे की मौत
31 वर्षीय डॉक्टर डेनिस रिकार्डो फारिया गर्जेल (Dr Denis Ricardo Faria Gurgel) के साथ हुए यह दर्दनाक हादसा हुआ। डेनिस अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए मंगेतर के साथ प्री वेडिंग फोटोशूट करवा रहे थे। इस दौरान उन्हें करंट लगा और मौके पर ही तड़प-तड़पकर उनकी मौत हो गई। डेनिस की मंगेतर के सामने यह हादसा हुआ, लेकिन वो बेबस थी और कुछ भी नहीं कर सकी।

यह भी पढ़ें : शादी से ठीक पहले दुल्हन के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, पुलिस ने ड्राइवर और फोटोग्राफर को भी बनाया आरोपी

यह भी पढ़ें :— Best indian serials: जानिए क्या खास है इन सीरियल में

मातम में बदली शादी की खुशियां
Mirror की रिपोर्ट के अनुसार, डेनिस रिकार्डो अपनी मंगेतर के साथ प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए कैरिरी डो टोकांटिन्स गए थे। यह ब्राजील की राजधानी से करीब 550 किमी दूर है। इसी दौरान डेनिस की मछली पकड़ने वाली छड़ी एक हाई-वोल्टेज बिजली लाइन में फंस गई। इसके बाद डेनिस ने हुक हटाने की कोशिश की तो दोनों हाथ लाइन पर लग गए। जब तक मदद के लिए वहां फायरफाइटर्स आते, डेनिस की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें : शादी में गिफ्ट के हिसाब से मेहमानों को परोसा गया खाना, सबसे सस्ते उपहार वाले को भेजा गया भूखा

ये है हादसे की असली वजह
एक रिपोर्ट के अनुसार, केबल का कुछ हिस्सा शॉर्ट था। वहां से प्लास्टिक निकल गई थी। जिस वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक डेनिस की मौत हो चुकी थी।