
Lockdown Wedding
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से दुनियाभर के लोग सहमें हुए हैं। इसलिए दुनिया के आधे से ज्यादा देशों में लॉकडाउन ( Lockdown ) किया गया है ताकि इस खतरनाक वायरस ( Virus ) के बढ़ते कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोका जा सके।
बिहार के रोहतास जिले के प्रेमी जोड़े के सामने भी यहीं दिक्कत आ रही थी कि आखिर वो शादी कैसे करें क्योंकि शादी पहले ही तय हो चुकी थी। ऐसे में दूल्हे राजा अपनी दुल्हनियां को बुलेट से लेने ही पहुंच गए। दूल्हे राजा शादी करने के बाद बुलेट से अपनी पार्टनर को घर ले गए।
औरंगाबाद के बारुण के रहने वाले मनोज का डेहरी के वार्ड नंबर- 27 की रहने वाली मानवी से पिछले 4 सालों से प्रेम संबंध था। जब दोनों के घर वाले मान गए तो 25 अप्रैल का दिन विवाह के लिए तय हुआ। शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थी ऐसे में रिश्तेदारों, सगे संबंधी और मित्रों को न्योता भी चला गया था।
इसी बीच लॉकडाउन ( Lockdown ) ने उनकी सारे अरमानों पर पानी फेर दिया। जब ज्यादातर लोग कोरोना के डर से वैवाहिक कार्यक्रम स्थगित कर रहे थे तब भी इस प्रेमी जोड़े ने एक होने के लिए दूसरा तरीका खोज निकाला। दूल्हा राजा शादी के दिन अपनी बुलेट बाइक से अकेले ही शादी करने अपनी दुल्हनियां के यहां पहुंच गए।
शादी की तमाम रस्में परिवार ( Family ) के गिने चुने लोगों के बीच हुई। लॉकडॉउन में हुई ये अनोखी शादी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। दुल्हन की मां ने बताया कि दोनों परिवार के लोग सादगी से शादी कराने को राजी थे, इसलिए विवाह अच्छे से सम्पन्न हो गया।
Published on:
02 May 2020 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
