6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शख्स ने बना डाला आइसक्रीम पाव, लोगों ने खूब सुनाई खरीखोटी, देखें वीडियो

हम में से कई लोगों खाने के बड़े शौकिन होते है। हमने वड़ा पाव, समोसा पाव, भाजी पाव, इडली पाव, मस्का पाव और पाव भाजी कई बार खाई होंगी। इन दिनों एक गुजराती भाई ने ऐसा पाव बनाया है चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बंदे में आइसक्रीम पाव बनाकर सभी को चकित कर दिया।

2 min read
Google source verification
ice cream pav

ice cream pav

हम में से कई लोगों खाने के बड़े शौकिन होते है। हमने वड़ा पाव, समोसा पाव, भाजी पाव, इडली पाव, मस्का पाव और पाव भाजी कई बार खाई होंगी। इन दिनों एक गुजराती भाई ने ऐसा पाव बनाया है चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बंदे में आइसक्रीम पाव बनाकर सभी को चकित कर दिया। सोशल मीडिया पर उकना वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है और इसको खूब पसंद किया जा रहा है। इस पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। लोगों का कहना है कि इसके बारे में हमने पहले कभी कल्पना भी नहीं की थी। आपको बता दें, महाराष्ट्र में वड़ा पाव खूब खाया जाता है। वहां लोग नाश्ते के रूप में इसे खाते हैं। इसमें हरी-लाल चटनी की लेयर, गनपाउडर और बटाटा वड़ा लगाकर हरी मिर्च के साथ सर्व किया जाता है।

यह भी पढ़ें :— देसी जुगाड़ से कोरोना का इलाज, कूकर से ऐसे ले रहे स्टीम, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडिया में आप देख सकते है कि एक शख्स पाव में बर्फ के गोले में डलने वाले फ्लेवर्स डालता नजर आ रहा है। इसके बाद वह फ्रिज में से आइसक्रीम निकालता है और पाव में डालता है। इस पर फ्लेवर्स डालता है और सर्व करता है। इस वीडियो को साहिल अधिकारी नाम के युवक ने पोस्ट किया है। इस वीडिया को कुछ लोग पसंद कर रहे है तो वहीं कुछ इसकी आलोचना भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'दुनिया का अंत अब करीब है।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसके लिए भगवान कभी माफ नहीं करेगा।' इन प्रकार से लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैैै।


यह भी पढ़ें :— देसी जुगाड़ से कोरोना का इलाज, कूकर से ऐसे ले रहे स्टीम, वीडियो हुआ वायरल