
Damaging a store
दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग रहते हैं। कुछ लोग काफी अजीब भी होते हैं और उन्हें चीज़ों को नुकसान पहुंचाना बहुत अच्छा लगता है। इन लोगों को पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने से बहुत ही खुशी मिलती है। दूसरे लोगों के मना करने पर भी ये नहीं मानते और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाते हैं। पर कई बार ऐसा करना उन्हें भारी पड़ जाता है और उन्हें ऐसा सबक मिलता है जिसे वो कभी भूल नहीं पाते। ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ जो एक स्टोर को नुकसान पहुंचा रहा था।
स्टोर को पहुंचाया नुकसान
कुछ समय पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में रोड साइड एक स्टोर को एक शख्स नुकसान पहुंचाता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि स्टोर को नुकसान पहुंचाने वाले शख्स का चेहरा ब्लर किया हुआ है, पर वीडियो में उसे स्टोर को नुकसान पहुंचाते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो में शख्स एक स्टोर के दरवाजे के बाहर लगे ग्लास को हाथ से तोड़ता हुए दिख रहा है। उसे ऐसा करता देख एक दूसरा शख्स आकर उसे रोकने की कोशिश भी करता है पर वह नहीं मानता और इस वजह से दोनों में हाथापाई भी हो जाती है। इसके बाद मना करने वाला शख्स वहाँ से दूर हट जाता है और स्टोर को नुकसान पहुंचाने वाला शख्स लात मारकर बचा हुआ ग्लास भी तोड़ देता है।
मिला न भूलने वाला सबक
स्टोर के ग्लास को तोड़कर शख्स जैसे ही जाने लगता है, रोड पर साइड से तेज़ स्पीड में आ रही कार उसे टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी ज़ोरदार होती है कि वह शख्स उछलकर गिरता है और चारों खाने चित्त हो जाता है। ऐसे में स्टोर को नुकसान पहुंचाने का उसे कभी न भूलने वाला सबक मिल जाता है।
यह भी पढ़ें- बीच सड़क बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा शख्स को भारी, हुआ चारों खाने चित्त, देखें वीडियो
वीडियो हुआ वायरल
शख्स के स्टोर को नुकसान पहुंचाने और फिर कार की टक्कर लगने से उसे सबक मिलने का वीडियो वायरल हो गया है। इसके ट्वीट को 13 लाख लोग देख चुके हैं और वीडियो को अब तक 7,75,800+ व्यूज़ मिल चुके हैं। साथ ही इस पर 13,900+ लाइक्स, 1,281 रीट्वीट्स, 130 कोट ट्वीट्स और 196 रिप्लाईस आ चुके हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को अब तक 259 लोग बुकमार्क भी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- छोटी बच्ची ने दिखाई कमाल की फुटबॉल स्किल्स, सभी हुए प्रभावित, देखें वीडियो
Published on:
10 May 2023 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
