
Happy National Sons and Daughters Day 2021
National Sons and Daughters Day 2021 : पूरी दुनिया में हर साल 11 अगस्त को डॉटर्स एंड सन्स डे मनाया जाता है। इस खास मौका बेटा-बेटियों के लिए होता है। इस दिन सभी माता-पिता अपने बच्चों के लिए अलग अलग प्रकार के गिफ्ट्स देकर सेलिब्रेट करते है। जैसे माता-पिता को प्यार जताने के लिए अलग-अलग दिन father’s day और Mother’s day मनाया जाता है, ठीक वैसे ही बेटियों और बेटों को प्यार जताने के लिए Son’s and Daughter’s Day मनाया जाता है। इस नेशनल सन्स और डॉटर्स डे पर आप अपने आंख के तारे और राज दुलारे को विश करने के लिए ये संदेश भेज सकते हैं।
1 जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
बच्चे भी घर में उजाला करते हैं।।
Happy Daughters Day 2021
2. बेटियों से घर में रहती है रोशनी,
बेटियां हैं घर की राजकुमारी।
उनको सब मिलकर दो उपहार,
वे हैं हमारे घर की प्यारी।
आओ हम सब मिलकर मनाएं
हैप्पी डॉटर्स एंड सन्स डे!!
3. यूं हर हर दिन खासा है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना है मेरी बेटी और बेटे से,
मुझे गर्व है उनपर और उनके हर दर्द का एहसास है।।
Happy Daughters Day 2021
4. मां-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं।।
हैप्पी डॉटर्स एंड सन्स डे!!
5. यूं हर हर दिन खासा है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना है मेरी बेटी और बेटे से,
मुझे गर्व है उनपर और उनके हर दर्द का एहसास है।।
Happy Daughters Day 2021
Published on:
11 Aug 2021 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
