16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Sons and Daughters Day 2021 : बेटे-बेटियों को भेजे ये खास संदेश, खूब बढ़ेगा आपसी प्यार

पूरी दुनिया में हर साल 11 अगस्त को डॉटर्स एंड सन्स डे मनाया जाता है। इस खास मौका बेटा-बेटियों के लिए होता है। इस दिन सभी माता-पिता अपने बच्चों के लिए अलग अलग प्रकार के गिफ्ट्स देकर सेलिब्रेट करते है।

less than 1 minute read
Google source verification
Happy National Sons and Daughters Day 2021

Happy National Sons and Daughters Day 2021

National Sons and Daughters Day 2021 : पूरी दुनिया में हर साल 11 अगस्त को डॉटर्स एंड सन्स डे मनाया जाता है। इस खास मौका बेटा-बेटियों के लिए होता है। इस दिन सभी माता-पिता अपने बच्चों के लिए अलग अलग प्रकार के गिफ्ट्स देकर सेलिब्रेट करते है। जैसे माता-पिता को प्यार जताने के लिए अलग-अलग दिन father’s day और Mother’s day मनाया जाता है, ठीक वैसे ही बेटियों और बेटों को प्यार जताने के लिए Son’s and Daughter’s Day मनाया जाता है। इस नेशनल सन्स और डॉटर्स डे पर आप अपने आंख के तारे और राज दुलारे को विश करने के लिए ये संदेश भेज सकते हैं।


1 जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
बच्चे भी घर में उजाला करते हैं।।
Happy Daughters Day 2021

2. बेटियों से घर में रहती है रोशनी,
बेटियां हैं घर की राजकुमारी।
उनको सब मिलकर दो उपहार,
वे हैं हमारे घर की प्यारी।
आओ हम सब मिलकर मनाएं
हैप्पी डॉटर्स एंड सन्स डे!!

यह भी पढ़ें :— मातम में बदली शादी की खुशियां, मंगेतर के सामने ही तड़प-तड़प कर दूल्हे ने तोड़ा दम

3. यूं हर हर दिन खासा है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना है मेरी बेटी और बेटे से,
मुझे गर्व है उनपर और उनके हर दर्द का एहसास है।।
Happy Daughters Day 2021

यह भी पढ़ें : शादी से ठीक पहले दुल्हन के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, पुलिस ने ड्राइवर और फोटोग्राफर को भी बनाया आरोपी


4. मां-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं।।
हैप्पी डॉटर्स एंड सन्स डे!!

5. यूं हर हर दिन खासा है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना है मेरी बेटी और बेटे से,
मुझे गर्व है उनपर और उनके हर दर्द का एहसास है।।
Happy Daughters Day 2021