16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Harbhajan Singh Birthday: ऐसे परवान चढ़ी थी भज्जी और गीता की लव स्टोरी, मैच टिकट से शुरू हुई थी बात

हरभजन सिंह ( Harbhajan Singh ) का जन्म 3 जुलाई 1980 को हुआ जानें गीता बसरा ( Geeta Basra ) के साथ उनकी लव स्टोरी कैसे चढ़ी परवान

2 min read
Google source verification
Harbhajan Singh Birthday: how bhajji met Geeta Basra

Harbhajan Singh Birthday: ऐसे परवान चढ़ी थी भज्जी और गीता की लव स्टोरी, मैच टिकट से शुरू हुई थी बात

नई दिल्ली। हर साल 3 जुलाई को हरभजन सिंह ( Harbhajan Singh ) अपना जन्मदिन मनाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर भज्जी ही हैं। जितने सफल वे अपने खेल को लेकर रहे उतने ही सफल वे अपनी लव लाइफ में भी रहे। अक्टूबर महीने 2015 में उन्होंने अभिनेत्री गीता बसरा ( Geeta Basra ) से ब्याह रचाया। हरभजन और गीता दोनों ही नामचीन शख्सियत हैं लोगों को ये जानने की उत्सुकता रहती है कि आखिर ये दोनों कैसे और किन हालातों मिले।

मुंबई ब्रिज हादसा: कितना भयानक हो सकता था ये मंजर, इस वजह से नहीं हुई कोई बड़ी अनहोनी

आइए जानते हैं दोनों प्रेमी जोड़ों की लव स्टोरी। एक मीडिया इंटरव्यू में भज्जी इस बात का ज़िक्र कर चुके हैं कि वे और बसरा कब और कैसे मिले। हरभजन में बताया था कि उन दोनों की प्रेम कहानी मैच के 2 टिकट और मीडिया से मिले सहयोग से आगे बढ़ी थी।

रोहित शर्मा के शतक के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कहीं ये बातें...

भज्जी का कहना था कि गीता को पहली बार उन्होंने 'वो अजनबी' गाने में देखा था। हरभजन ने गीता को देखते ही ये तय कर लिया था कि उन्हें गीता से मिलना है। टी- 20 वर्ल्ड कप के दौरान भज्जी को कहीं से गीता का फोन नंबर मिला। उन्होंने गीता से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की दोनों में धीरे-धीरे बात शुरू हुई। गीता और भज्जी की दोस्ती आईपीएल के पहले सीजन में हुई। गीता ने पहली बार हरभजन से कुछ मांगा था। उन्होंने मैसेज कर भज्जी से मैच के दो टिकट मांगे थे। बस फिर दोनों के डेट करने की खबरें मीडिया पर छाने लगीं जो गलत साबित नहीं हुईं। दोनों लव बर्ड्स ने 2015 के अक्टूबर महीने में इस प्यार को नाम दिया और शादी के बंधन में बंध गए। आज दोनों की शादी को 4 साल पूरे होने को हैं। इस शादी से उन्हें एक प्यारी सी बेटी भी है।

फेक अलर्ट: क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने जीडीपी को लेकर मनमोहन सिंह से की मुलाकात?